logo

'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे होने पर संसद में आज होगी 10 घंटे की विशेष चर्चा, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

Parliament will hold a 10-hour special discussion today to mark the 150th anniversary of Vande Mataram, with PM Modi inaugurating it

नई दिल्ली: लोकसभा में आज यानी कि सोमवार 8 दिसंबर को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा होगी। इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन में इस देशभक्ति गीत की भूमिका और भारत की सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा की जाएगी। चर्चा की शुरुआत दोपहर 12 बजे पीएम मोदी करेंगे। लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के लिए 10 घंटे का वक्त तय किया गया है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर सरकार की तरफ से वंदे मातरम पर पक्ष रखेंगे।

विपक्ष से कौन रखेगा पक्ष-

वहीं, विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई, प्रियंका वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, विमल अकोइजम, प्रणिती शिंदे, प्रशांत पडोले, चमाला रेड्डी और ज्योत्सना महंत पक्ष रखेंगे। चर्चा के दौरान पीएम मोदी के उस बयान पर हंगामा होने के आसार हैं जिसमें पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 1937 में इस गीत से प्रमुख छंदों को हटाने और विभाजन के बीज बोने का आरोप लगाया था। यही वजह है कि चर्चा से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी वंदे मातरम् के मुद्दे पर आमने-सामने आ गई है। 

Leave Your Comment

 

 

Top