logo

यूपी में एक बार फिर से ट्रेन को डिरेल कराने की कोशिश, 10 किलो के लकड़ी के टुकड़े पर चढ़ी बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस

Once again an attempt is made to derail the train in UP, Bareilly-Varanasi Express boarded a 10 kg piece of wood

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल कराने की कोशिश की गई है। रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ मिला है। चलती ट्रेन से लकड़ी का टुकड़ा टकरा गया। उत्तर प्रदेश में लखनऊ से नई दिल्ली रेल मार्ग पर ये बड़ा हादसा टला है। 

एक्सप्रेस ट्रेन में फंसा लकड़ी का टुकड़ा

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मलिहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखा गया था। लकड़ी का टुकड़ा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फंस गया था। दो फीट लंबे और 10 किलो वजनी लकड़ी के टुकड़े ट्रेन टकरा गई।

दो घंटों तक ट्रेनों का संचालन बंद

हालांकि, लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के तुरंत बाद स्टेशन मास्टर को अप व डाउन ट्रैक के लिए चेतावनी जारी की गई। ट्रैक की जांच के दौरान अप ट्रैक पर भी लकड़ी की टहनी मिली। इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा।

रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था गैस सिलेंडर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी सितंबर के महीने में ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस डिरेल होने से बच गई। रेलवे ट्रैक पर भरा गैस सिलिंडर रखा गया था। बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन भरे हुए गैंस सिलिंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया था।

रायबरेली में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश

बता दें कि इसके पहले रायबरेली में ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी। रायबरेली में मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से टकरा गई थी। लोको पायलट की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया था। यह घटना रायबरेली के लक्ष्मणपुर स्टेशन के पास घटी थी।

Leave Your Comment

 

 

Top