logo

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की 5 राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी

NIA raids 22 places across 5 states in connection with terror funding  case.

नई दिल्ली - आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा केंद्रशासित प्रदेशों सहित पांच राज्यों की 22 जगहों में  छापेमारी चल रही है। एनआईए उतरप्रदेश ,जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी कुल 22 स्थानों पर चल रही है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में भी एनआईए छापेमारी कर रही है।  शहर के मशरिकी इकबाल रोड पर अब्दुल्लाह नगर में एक डॉक्टर के होम्योपैथी क्लिनिक पर देर रात से छापेमारी चल रही है।  

22 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के खिलाफ अपनी जांच के तहत कई राज्यों में 22 स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में तलाशी चल रही है।

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में देर रात 3 बजे छापेमारी

इस कार्रवाई को लेकर माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब NIA ने पैन इंडिया स्तर पर जैश के नेटवर्क पर इतनी बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में स्थित मुस्तफाबाद में भी देर रात 3 बजे NIA ने छापेमारी की। पुलिस सूत्र ने बताया, इस ऑपरेशन में NIA के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय दयालपुर थाने की पुलिस भी शामिल थी। इस दौरान पुलिस टीम को वहां संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।

बता दें इससे पहले अभी हाल में ही एनआईए ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। एनआईए की टीम ने राज्य के दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता जिलों में 11 स्थानों पर संदिग्धों के आवासों की गहन तलाशी ली। एनआईए की तरफ से कहा गया कि संदिग्ध भाकपा (माओवादी) के सक्रिय कार्यकर्ता थे और माना जाता है कि उन्होंने नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में संगठन के कमांडरों की सहायता की।
एनआईए की तरफ से कहा गया कि तलाशी में कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे, पत्रिकाएं और हस्तलिखित पत्र जब्त किए गए। एनआईए ने कहा कि यह मामला पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और प्रतिबंधित संगठन के समर्थकों की साजिश से संबंधित है। 
 

Leave Your Comment

 

 

Top