logo

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में आग लगने की खबर आई सामने, आग में कई पंडाल जलकर खाक

News of fire in Sector-22 of Mahakumbh Mela area came to light, many pandals were burnt to ashes in the fire

प्रयागराज I प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में आग लगने की खबर सामने आई है। आग में कई पंडाल जलकर खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने की कोशिश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी, जिससे कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

यह घटना 19 जनवरी को हुए आग के हादसे की याद दिलाती है, जब महाकुंभ के मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लग गई थी। इस आग में 180 कॉटेज जल गए थे। आग गैस सिलेंडर से लीक होने के कारण लगी थी, जिससे रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए थे। हालांकि, इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।

Leave Your Comment

 

 

Top