नई दिल्ली: शुक्रवार, 17 मई को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ओडिशा के राउरकेला के सुंदरगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर प्रदेश की विपक्षी पार्टी बीजेडी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर वार किया। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू की यह सरकार झोला सरकार है। मोदी जी हर व्यक्ति के लिए पाँच किलो अनाज भेजते हैं और नवीन बाबू उस पर अपना झोला लगाकर गरीबों को देते हैं। शाह ने आगे कहा कि अरे नवीन बाबू झोला खाया नहीं जाता। चावल तो मोदी जी भेज रहे हैं...जरा भी शर्म है तो झोलों की जगह 2 किलो चावल बढ़ा दो तो गरीबों का भला होगा। नवीन बाबू ओडिशा का कभी भला नहीं कर सकते।ओडिशा में विकास मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ही कर सकती है। इस दौरान मंच पर लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशी जुएल ओरम और दिलीप राय भी मौजूद रहे।
बता दें कि अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में डबल परिवर्तन होने वाला है। लोकसभा में 15 से ज्यादा सांसद और 75 से ज्यादा विधायकों के साथ ओडिशा भगवा रंग में रंगने वाला है। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा का यह चुनाव ओडिया भाषा, साहित्य, संस्कृति और गौरव को पुनः प्रस्थापित करने का चुनाव है।
रत्न भंडार कि असली चाबियां कहां हैं: अमित शाह
नवीन सरकार पर कड़ा वार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सालों से ओडिशा की जनता और करोड़ों जगन्नाथ भक्त रत्न भंडार की चाबी का रहस्य पूछ रहे हैं। ओडिशा की जनता जानना चाहती है कि रत्न भंडार की ओरिजिनल चाबियां कहां हैं? उन्होंने आगे कहा कि डुप्लीकेट चाबियां किसने बनाई डुप्लीकेट चाबी से रत्न भंडार खोला गया या नहीं खोला गया? जाँच आयोग की रिपोर्ट को नवीन सरकार क्यों दबाकर बैठी है?
प्रदेश की जनता के सामने इस बात को कहते हुए गृह मंत्री ने जनता से कहा कि भाजपा की सरकार बनाइए, हम जाँच आयोग की रिपोर्ट को एक महीने के अंदर सार्वजनिक करने का काम करेंगे।
https://youtu.be/Axzj0lzr-44?feature=shared
Leave Your Comment