दिग्गज अभिनेत्री मुमताज 60-70 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मनोज कुमार से लेकर जीतेंद्र जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। लेकिन, 60 के दशक के बाद मुमताज बड़े पर्दे से पूरी तरह गायब हो गईं। हालांकि, 2010 की डॉक्यूड्रामा '1 ए मिनट' में वह कैमियो करती नजर आई थीं। इस बीच मुमताज इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मुमताज ने हाल ही में अपनी वापसी को लेकर बात की और बताया कि वह बड़े पर्दे पर मां के रोल नहीं निभाना चाहतीं। मुमताज ने हाल ही में एक बातचीत में सिल्वर स्क्रीन पर अपने कमबैक को लेकर बात की और नाराजगी जताई। उनका कहना है कि उन्हें मां के किरदार ऑफर किए जाते हैं, लेकिन वह बड़े पर्दे पर बुड्ढी के रोल नहीं निभाएंगी।
मुमताज के अनुसार, वह वैसे ही रोल करना चाहती हैं, जैसी वह असल जिंदगी में दिखती हैं। 77 साल की मुमताज के इस बयान की अब काफी चर्चा हो रही है। यानी मुमताज का कहना है कि अगर उन्हें सही कहानी और रोल मिलता है, तो वह जरूर फिल्मों में वापसी करेंगी। लेकिन, अगर उन्हें उम्रदराज महिला या फिर स्टीरियोटाइप किरदार ऑफर होते हैं तो वह ये किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं हैं।
आपको बता दें कि मुमताज आखिरी बार 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आंधियां' में नजर आई थीं। ये आखिरी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने फुल-टाइम रोल निभाया था। इसके बाद वह 2010 में डॉक्यूमेंट्री '1 ए मिनट' में नजर आईं। मुमताज ने 1958 में रिलीज हुई फिल्म 'सोने की चिड़िया' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर में उन्होंने 'पत्थर के सनम', 'पति पत्नी', 'ब्रह्मचारी', 'जिगरी दोस्त' और 'राम और श्याम' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें दो फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
वरुण को मिला मौनी का साथ
बे बी जॉन के बाद वरुण धवन अपनी आगामी फिल्मों के लिए कमर कस चुके हैं। अभिनेता के खाते में एक से बढ़कर एक फिल्म है जिसमें दो-तीन तो सिर्फ हिट फिल्मों के सीक्वल हैं। इसी के साथ वह अपने पिता डेविड धवन के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसका टाइटल 'है जवानी तो इश्क होना है' है।

'है जवानी तो इश्क होना है' एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं और इसका निर्माण रमेश तौरानी अपने प्रोडक्शन हाउस टिप्स के बैनर तले कर रहे हैं। सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट कॉमेडी फिल्में देने वाले डेविड धवन एक बार फिर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।
इन दिनों डेविड धवन की ये आगामी फिल्म चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड धवन की आगामी फिल्म में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, ये कोई और नहीं बल्कि मौनी रॉय हैं। 39 साल की मौनी वरुण की फिल्म में कॉमेडी और ग्लैमर का लेवल बढ़ाने आ रही हैं।
मौनी की एंट्री को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन बीते दिन वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया था जिससे साफ हो गया था कि एक्ट्रेस की एंट्री होनी पक्की है। दरअसल, वरुण धवन ने मौनी और मृणाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि दोनों सेट पर उन्हें बुली कर रही हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि मृणाल ने वरुण के दोनों शूज की रिबन एक में ही बांध दी थी जिससे वह गिरते-गिरते बचे थे।
मल्लिका की फिटनेस ड्रिंक
बॉ लीवुड की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में शामिल मल्लिका शेरावत को देखकर उम्र का अंदाजा लगाना आसान नहीं है, 48 की उम्र में भी वे बेहद हसीन और यंग लगती हैं। इसके पीछे की वजह है, उनका सीक्रेट फिटनेस ड्रिंक! जिसका खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जी हां मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि क्या पीने से शरीर को नेचुरल एनर्जी मिलती है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मल्लिका कुछ पीती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत करते हुए वह कहती हैं, "सभी को गुड मॉर्निंग, मैं आप सभी के साथ एक हेल्थ टिप शेयर करना चाहती हूं, मैं जब जागती हूं तो सबसे पहले नींबू को गुनगुने पानी में निचोड़कर पीती हूं, यह हेल्थ के लिए अच्छा होता है। "

इस वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका ने कैप्शन में लिखा- "सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी और ताजे नींबू के साथ करें।
ये डाइजेशन को बेहतर बनाता है, शरीर को हाइड्रेट करता है और आपको नेचुरल एनर्जी देता है। " मल्लिका ने कई शानदार फिल्में दी, जिनमें 'मर्डर', 'ख्वाहिशें', 'बचकर रहना रे बाबा', 'डर्टी पॉलिटिक्स', 'गुरु', 'वेलकम', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'डबल धमाल', 'जीनत' जैसी फिल्में शामिल हैं। वह कई हॉलीवुड फिल्म 'द मिथ', 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' और 'टाइम रेडर्स' में काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए मल्लिका का यह काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक था।
श्रीलीला की दूसरी छलांग
साउथ सिनेमा की उभरती स्टार श्रीलीला पिछले काफी समय से कार्तिक आर्यन के साथ अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। बॉलीवुड में उनकी ऐंट्री को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है। इस बीच अब उनके और हिंदी फिल्म में शामिल होने की खबर आ रही है। ख़बरों की माने तो वह डायरेक्टर राज शांडिल्या की अगली बड़े बजट की फिल्म में नजर आ सकती हैं। श्रीलीला ने गुंटूर कारम के गाने “कुर्ची मडथापेट्टी” और पुष्पा 2: द रूल के “किस्सिकी” से देशभर में तहलका मचाया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें फैंस का चहेता बना दिया है। हाल ही में श्रीलीला को प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ देखा गया था, जिसके बाद यह खबर उड़ी कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राज शांडिल्या की फिल्म में काम कर सकती हैं। महावीर जैन ने इंस्टाग्राम पर श्रीलीला के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “आनंद एल राय सर के जादू को खूबसूरत और टैलेंटेड श्रीलीला के साथ देखने की इच्छा है।”

हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस में इस जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। राज शांडिल्या, जो ड्रीम गर्ल जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में अपनी कॉमेडी और इमोशनल टच का जादू ला सकते हैं।
नीलाभ कृष्ण
Leave Your Comment