logo

उत्तराखंड सहित देशभर के नौजवानों का सपना ही मोदी का संकल्प: उत्तराखंड में पीएम मोदी

Modi's resolve is the dream of youth across the country including Uttarakhand: PM Modi in Uttarakhand

नई दिल्ली: मंगलवार, 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। उत्तराखंड में विगत 50-60 वर्षों की तुलना में पिछले दस वर्षों में अधिक विकास हुआ। विकास तब होता है जब इरादे सही हों। हमें उत्तराखंड को विकास के मामले में सबसे आगे ले जाना है। मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी दी है। भ्रष्टाचारी मुझे धमकी दे रहे हैं, गाली दे रहे हैं, क्या भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं जाना चाहिए; उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

"उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई"

पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है - 'नमो ड्रोन दीदी'। इस योजना के तहत, हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं। इससे उत्तराखंड में हमारी बेटियों और बहनों को भी लाभ होगा। 

उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा "नीयत सही तो नतीजे भी सही"।

"कांग्रेस अपने 'राजकुमार' को लॉन्च करने में असफल"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रचा है।लेकिन कांग्रेस अपने 'राजकुमार' को लॉन्च करने की असफल कोशिशें करती रहती है। जब मोदी जी कहते हैं, "भ्रष्टाचार मिटाओ", तो कांग्रेस कहती है, "मोदी को मिटाओ और गांधी परिवार को बचाओ"  क्या यह सही है?"

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीट पर आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इन सभी पांच सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है।

Leave Your Comment

 

 

Top