logo

मिशन रानीगंज का ट्रेलर जारी

Mission Raniganj trailer released

कुछ दिनों पहले पूजा एंटरटेनमेंट और अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का टीजर रिलीज हुआ था और फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी थी।  फाइनली फिल्म का ट्रेलर हम सबके बीच रिलीज हो गया है। रिलीज होने के 24 घंटों के भीतर इसको काफी व्यूज मिल गए है और हर जगह फिल्म की चर्चा हो रही है।

यह फिल्म एक रियल लाइफ हीरो स्वर्गीय श्री जसवंत गिल के जीवन पर आधारित है, जिनके किरदार में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं।  उन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में दर्ज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावशाली है और हर कोई अब इस पूरी घटना के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है।

पूरी फिल्म अक्षय कुमार अपने कंधो पर लेकर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।  उनके लुक की भी काफी सराहना हो रही है।  कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने के लिए जसवंत गिल के रूप में उनका दृढ़ संकल्प और साहस फिल्म का मुख्य आकर्षण है।  अक्षय कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि रियल लाइफ कहानी को बड़े परदे पर उनसे बेहतर कोई नहीं दिखा सकता।

 

 

एमी अवार्ड्स में बॉलीवुड स्टार का जलवा

हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023 के लिए नॉमिनेटेड लिस्ट का एलान हो चुका है। इस बार इसमें 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 नॉमिनेटेड व्यक्ति शामिल हैं। एमी अवॉर्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के तीन सितारों का नाम शामिल है।  बॉलीवुड के तीन सितारों शेफाली शाह, जिम सरभ और कॉमेडियन वीर दास के भी नाम शामिल है, जिन्हें इस साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है।ये अवाॅर्ड शो इस साल 20 नंवबर को न्यूयॉर्क में होने जा रहा हैं।

 

 

 

कार्तिक पेड़ के नीचे

बॉ लीवुड के लेटेस्ट हार्ट थ्रोब  कार्तिक आर्यन 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद अब जल्द ही 'चंदू चैंपियन' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर वो लगातार चर्चा में हैं, फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। इसी बीच कार्तिक ने इस फिल्म के सेट एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे आप देख सकते है कि एक्टर पेड़ के नीचे एक कुर्सी पर बैठे अपने बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक बिल्कुल मस्त अंदाज में बैठे हुए दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान उनके फिल्म  'चंदू चैंपियन' से उनका नया लुक भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस वीडियो में कार्तिक के लुक से ज्यादा जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो था, पेड़ पर लटका हुए बाल कटाने की प्राइज लिस्ट वाले बोर्ड ने, जिसपर लिखा था-'हेयरकट-5 रुपये, पेड़ के नीचे 7 रुपये, कार्तिक आर्यन हेयरस्टाइल 3 रुपये।' इस हेयरकट के प्राइस टैग वाले बोर्ड पर जैसे ही फैंस की नजर पड़ी वो हंसने वाली इमोजी शेयर करने लगे। वहीं कुछ फैंस कंमेट कर एक्टर की तारीफ करने लगे। कोई उन्हें 'डाउन टू अर्थ' बताता नजर आया तो कोई काम के लिए उन्हें 'डेडिकेटेड' एक्टर बताने लगा। कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही  'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसकी शूटिंग अगले छह महीनों में होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अगले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

इसके अलावा कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' का भी ऐलान किया है। वहीं कार्तिक अनुराग बसु की 'आशिकी 3' का भी हिस्सा हैं। हालांकि इस फिल्म की फीमेल लीड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

 

 

आलिया की जिगरा

बॉ लीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं। ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर जबरजस्त हिट रही। वहीं इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद अब आलिया ने अपनी एक और नई फिल्म 'जिगरा' की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आलिया ने फिल्म का जो मोशन वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक बैगपैक लटकाए, जमीन की ओर देखती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस किसी गहरी सोच में दिख रही हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में आलिया की आवाज भी सुनाई दे रही है। वह कह रही हैं, 'देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू? मेरे प्रोटेक्शन में है तू। तुझे मैं कुछ भी नहीं होने दूंगी। कभी भी।' इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के ऊपर आधारित होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि एक बहन भाई को सुरक्षित रखने, उसे बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है।

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है- 'जिगरा' फिल्म प्रेजेंट कर रही हूं। इस फिल्म को टैलेंटेड वासन बाला डायरेक्ट करेंगे। जबकि धर्मा प्रोडक्शन्स और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस इसे प्रोड्यूस करेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस से डेब्यू करने के बाद अब उन्हीं के साथ फिल्म प्रोड्यूस करने तक, कई मायनों में ऐसा लगता है कि जैसे मैंने जहां से शुरुआत की थी, वहीं वापस आ गई हूं।' इसी के साथ आलिया ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है, उन्होंने बताया है कि, उनकी फिल्म 'जिगरा' 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया के अलावा करण जौहर ने भी सेम वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'मेरे जिगरा की वापसी।'

Leave Your Comment

 

 

Top