भुवनेश्वर, 5 जनवरी। ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ओडिशा के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 12 जनवरी को ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया जाएगा। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी स्तर पर होगा।
इस अवसर पर विद्यार्थी ‘वंदे मातरम्’ के साथ-साथ ‘आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प’ का पाठ करेंगे। प्रत्येक शैक्षणिक संस्था से एक छात्र को ‘आत्मनिर्भर भारत एंबेसडर’ के रूप में नामित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य भर के युवा क्लब भी इस सामूहिक गायन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का समन्वय ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर राज्यभर में कार्यक्रम के एकरूप क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने को कहा है।
तैयारियों के तहत राज्य को पाँच क्षेत्रों—जयपुर, बरहामपुर, बालेश्वर, संबलपुर और भुवनेश्वर—में विभाजित कर ‘वंदे मातरम् प्रशिक्षण कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सम्पन्न हुए। प्रशिक्षित शिक्षक अब अपने-अपने क्षेत्रों में परिषद स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
भुवनेश्वर क्षेत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्कल विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा रहा है और आज भी देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करता है।
Leave Your Comment