बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते दिन यानी 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी कर ली। इस कपल ने ग्रैंड वेडिंग छोड़ बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल वेडिंग की है। दोनों की शादी मणिपुर के इम्फाल में मैतई रीति-रिवाजों से हुई है। कपल ने एक दूजे के होने के बाद अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें न्यूली वेड कपल पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन का लिबास पहने हुए बेहद खूबसूरत लगे रहे हैं। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुर के इम्फाल एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन में सात फेरे लिए। रणदीप और लिन की पूरी शादी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात ये है कि कपल ने ग्रैंड वेडिंग छोड़कर मैतई रस्में निभाते हुए पारंपरिक मणिपुरी शादी की है। एक्टर ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी की है। लिन के बारें में लोगों को ज्यादा नहीं बता है तो बता दें कि वे मॉडल, एक्टर और बिजनेस वुमन हैं। लिन लैशराम ने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है। लिन ने शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' में भी काम किया है। लिन 'रंगून' और 'उमरिका' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि बॉलीवुड में उन्हें पहचान नहीं मिल पाई है।
नयनतारा का बर्थडे गिफ्ट
ए क्ट्रेस नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 39वां जन्मदिन मनाया था। उनके बर्थडे पर उन्हें अपनों से बहुत सारे गिफ्ट मिले होंगे लेकिन जन्मदिन के लगभग दो हफ्ते बाद अब उन्हें अपने पति विग्नेश शिवन से बर्थडे का बेहद लग्जरी गिफ्ट मिला है। विग्नेश ने एक्ट्रेस को बेहद लग्जरी कार तोहफे में दी है। इस कार की कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। उनको को उनके बर्थडे पर उनके पति विग्नेश ने तोहफे में मर्सिडीज बेंज कार दी है। इस लग्जरी कार की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा 'घर में आपका स्वागत है ब्यूटी। मेरे प्यारे पति को सबसे प्यारे जन्मदिन के तोहफे के लिए धन्यवाद।

लव यू'। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर 'जवान' की को-एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी कमेंट किया है। उनके पोस्ट से कार के सटीक मॉडल का पता नहीं चलता, लेकिन बता दें कि भारत में दो मर्सिडीज-बेंज मेबैक मॉडल हैं। एक मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस और मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस-क्लास। दोनों ही लग्जरी कारों की ऑन रोड कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून, 2022 को चेन्नई में शादी की। उनकी शादी शाह रुख खान और रजनीकांत भी पहुंचे थे। शादी के कुछ महीनों बाद, कपल ने सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बेटों उइर एन शिवन और उलाग एन शिवन का स्वागत किया।
उर्फी का बदला मिज़ाज़
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद के वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उर्फी जावेद के वीडियोज और फोटोज पर लोग कमेंट भी खूब करते हैं। अब उर्फी जावेद एक बार फिर कैमरे में कैद हुई हैं और उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं। उर्फी जावेद की ड्रेस ने लोगों का एक बार फिर ध्यान खींचा है। इस बार उर्फी जावेद ने साधारण तरह की ड्रेस पहनी तो लोगों को ये हजम नहीं हुआ और उनको लेकर रिएक्शन दिए हैं। उर्फी जावेद ने शरारा पहना था और उन्होंने बताया कि उन्होंने ये ड्रेस क्यों पहनी है। उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने शरारा ड्रेस पहनी हुई है। उर्फी जावेद को देखते ही पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया।

उर्फी जावेद ने हमेशा की तरह पैपराजी को निराश नहीं किया और उन्हें अलग-अलग एंगल से पोज दिए। उर्फी जावेद पैपराजी को बता रही हैं कि उनके टेलर की मां की डेथ हो गई इसलिए उनके पास 'उर्फी आउटफिट' नहीं बचे हैं और वह ये ड्रेस पहनकर आई हैं।
उर्फी जावेद का वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अधिकतर उन्हें निशाना बना रहे हैं।
हॉट-हॉट सिया
कु मार गौरव अपने टाइम के मशहूर हीरो हुआ करते थे। अपने समय में कुमार गौरव की फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी। साल 1981 में आई फिल्म 'लव स्टोरी' के बाद कुमार गौरव की इमेज चॉकलेटी हीरो की बन गई थी। यह फिल्म यंगस्टर्स को बहुत पसंद आई थी और इसके बाद कुमार गौरव रातों रात स्टार बन गए थे।
कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की है, जिनसे उन्हें सांची और सिया नाम की दो बेटियां हैं। सिया लुक्स के मामले में अपने पापा और नानी पर गई हैं। बता दें, कुमार गौरव की बेटी सिया कुमार ने साल 2019 में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ एक निजी समारोह में शादी रचाई थी।

संजय दत्त अपनी पूरी फैमिली के साथ सिया की शादी अटेंड करने पहुंचे थे। उस दौरान सिया की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिस पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया था। वे तस्वीरों के सामने आने के बाद सिया की खूबसूरती के कायल हो गए थे।
Leave Your Comment