नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर यूपी में लखनऊ-एससीआर को डेवलप करने की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ-एससीआर यानी लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन नाम से एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया है। यूपी के इस बड़े प्रोजेक्ट में राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कुल 6 जिलों को शामिल किया जाएगा। राज्य के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक इस प्रोजेक्ट के लिए 380 पेज की एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंप दी गई है। लखनऊ-एससीआर प्रोजेक्ट में लखनऊ के अलावा जिन 5 जिलों को शामिल किया जाएगा, उनके नाम भी सामने आ गए हैं।
लखनऊ-एससीआर में शामिल होंगे ये जिले
लखनऊ-एससीआर प्रोजेक्ट में प्रदेश की राजधानी के साथ-साथ उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर जिले के कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार का उद्देश्य लखनऊ के साथ-साथ इससे सटे जिलों का भी बड़े पैमाने पर शानदार विकास करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LDA इस प्रोजेक्ट को लेकर आम लोगों की राय भी जानेगा, जिसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट कैपिटल रीजन को आपस में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लखनऊ मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, रिंग और हाईवे को भी आपस में अच्छी तरह से जोड़ा जाएगा, ताकि पूरे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। खबरों के मुताबिक, लखनऊ-एससीआर रीजन में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम लाई जाएंगी, ताकि यहां रहने वाले लोगों को सस्ते और अच्छे घर मिल सकें।
इतना ही नहीं, इस रीजन में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जाएगी और जितनी भी झुग्गी-बस्तियां हैं, उनका पुर्नविकास किया जाएगा। प्रोजेक्ट के प्लानिंग के मुताबिक, लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन में डिजिटल इंफ्रा पर भी खास फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, यहां MSME पर खास ध्यान देते हुए स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के अलावा इंडस्ट्रियल जोन भी स्थापित किए जाएंगे।
Leave Your Comment