logo

Live Updates: 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकाने किये तबाह

Live Updates: 'Operation Sindoor' India carried out air strike on Pakistan, destroyed 9 terrorist hideouts

नई दिल्ली: 7 मई, बुधवार को भारत की ओर से आधिकारिक घोषणा की है कि उसने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं, ताकि आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया जा सके। ये हमले पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए गए 26 आम लोगों की हत्या की जवाबी कार्रवाई में किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत की गई। 

भारतीय सशस्त्र बलों ने कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया, जिनसे भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी। मंत्रालय ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह केंद्रित, पूर्व नियोजित और गैर-उग्र प्रकृति की रही। इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भारत की मंशा केवल आतंकवाद के विरुद्ध है, न कि किसी राष्ट्र के खिलाफ।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या की गई थी, के बाद यह कदम उठाना आवश्यक हो गया था। भारत इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के अपने वादे पर कायम है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जल्द ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,"न्याय हुआ. जय हिंद." साथ ही इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया।  बता दें कि इस एयर स्ट्राइक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट किया। 

Leave Your Comment

 

 

Top