logo

LIVE: मणिपुर के अखरुल में PNB ब्रांच से 18.85 करोड़ की लूट

LIVE: Rs 18.85 crore looted from PNB branch in Akhrul, Manipur

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: शुक्रवार की ठीक सुबह मणिपुर के अखरुल से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि  मणिपुर के अखरुल में गुरुवार की शाम को  पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से 18.85 करोड़ रुपये की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद अज्ञात लुटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हालिया जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों की तलास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चोरी को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया गया गया था। 

मणिपुर के उखरुल जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एक शाखा से नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने 18.85 करोड़ रुपये नकद लूट लिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब नेशनल बैंक की यह शाखा उखरुल जिले के लिए 'करेंसी चेस्ट' है, जहां भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का भंडारण किया जाता है। 

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम इंफाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर उखरुल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में लिया और बैंक के कर्मचारियों को धमका कर तिजोरी से रकम लूट ली। उन्होंने बताया कि कुछ लुटेरे वर्दी में थे। उन्होंने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया। 

अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ कर्मचारियों में से एक को बंदूक दिखा कर तिजोरी खोलने के लिए कहा गया, जिसके बाद लुटेरों ने रकम लूटी। घटना की शिकायत उखरूल पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top