logo

Kumbh Mela 2025: सीएम योगी ने महाकुंभ स्नान को लेकर किया बड़ा ऐलान, संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी विशेष बसें

Kumbh Mela 2025: CM Yogi made a big announcement regarding Maha Kumbh bath, special buses will run from all the districts of the state to take bath in Sangam

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, के साथ ही कई अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में जो लोग महाकुंभ में जाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए सीएम योगी ने शनिवार, 11 जनवरी को एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलेंगी। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्नान पर्वों के साथ सामान्य दिनों के लिए भी सभी जिलों से बसों की सुविधा हो।

कितनी बसें चलाने की तैयारी?

बता दें कि  महाकुंभ के लिए  यूपी रोडवेज की तरफ से सामान्य के अलावा 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। मेले तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी। मुख्यमंत्री ने यूपी रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से बसों में ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए और किराया वही लें, जो तय और वाजिब है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये, ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बता दें कि महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं। इस बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।

Leave Your Comment

 

 

Top