logo

जाम से बेहाल हुई कुंभ नगरी प्रयाग, हर एंट्री प्वाइंट हुआ जाम, जानिये पूरी खबर

Kumbh city Prayag is in trouble due to traffic jam, every entry point is jammed, know the complete news

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ अपने आखिरी स्नान और समापन की तरफ बढ़ रहा है। 26 फरवरी, महा शिवरात्रि को आखिरी शाही स्नान होना है। बता दें कि शिवरात्रि में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म हो जाएगा। देश का हर सनातनी चाह रहा है कि वह एक बार महाकुंभ में जाकर स्‍नान कर ले। हालांकि, तीन अमृत स्‍नान के बाद कई अखाड़े प्रयागराज से वाराणसी जा चुके हैं। लेक‍िन फ‍िर भी लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज औसतन 1 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से प्रयागराज के हर एंट्री प्वाइंट जाम पड़े हुए हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को भी 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।  

पूरा शहर जाम की चपेट में

प्रयागराज में एक बार फिर महाजाम लगा है। संगम जाने वाले सभी रास्तों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार है। सोमवार रात 8 बजे संगम से फाफामऊ तक 12 किमी लंबा जाम लगा रहा। महाकुंभ से 10-12 किमी के एरिया में पूरे शहर के यही हालात हैं। लोग कई कई घंटे गाड़ियों में बैठे हैं। लोगों को 4-5 किलोमीटर का फासला तय करने में 3 से 4 घंटे लग रहे हैं।

छात्रों के शुरू हुए बोर्ड एग्जाम

जाम के इस दरिया के बीच 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम भी शुरु हो चुका है। इसकी वजह से स्टूडेंट्स को एग्ज़ामिनेशन सेंटर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज के रहने वाले लोग भी रोजमर्रा के काम के लिए नहीं निकल पा रहे हैं।

हर कोई घंटों कार में फंसा हुआ है

पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर हैं लेकिन लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है। नैनी ब्रिज की तस्वीरों को आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर में किस कदर जाम लगा है। ना लोग आगे जा सकते है ना ही पीछ जा सकते हैं। जो जहां है, वहीं गाड़ियों में फंसा है। 8 से 10 किमी के सफर में लोगों को 6 से 8 घंटे का समय लग रहा है।

महाकुंभ में श्रद्धालु

श्रद्धालुओं का आना जारी है

प्रशासन का अनुमान था कि वीकेंड के बाद प्रयागराज में भीड़ कम होगी लेकिन श्रद्धालुओं का आना जारी है। हर कोई संगम में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। यही वजह है की शहर में भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ के कारण प्रयागराज के चारों तरफ भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। एक किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं।

अब तक कुल 54 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। ऐसे में आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं का सैलाब और भी बढ़ेगा। सिर्फ सोमवार की बात करें तो कल करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, 13 जनवरी से लेकर अब तक साढ़े 54 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। अब आखिरी महास्नान 26 फरवरी यानी महाशिवरात्री को है लेकिन उससे पहले पूरा प्रयागराज गाड़ियों से पूरी तरह जाम है।

छात्रों को न रोका जाए- प्रशासन का आदेश

वहीं ट्रैफिक जाम की वजह से बोर्ड एग्ज़ाम दे रहे छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के DIG ने निर्देश दिया है कि जिन छात्रों के एग्ज़ाम सेंटर ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट के आसपास हैं। उन्हें न रोका जाए। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर जाने दिया जाए।

अभी बाकी है 26 फरवरी का अमृत स्नान

महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है, 'कुंभ मेला क्षेत्र के ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट पर निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी परीक्षा केंद्र के पास ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट है, तो छात्रों को उनके परीक्षा केंद्रों तक जाने दिया जाए। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कुंभ से जाने वाली भीड़ को नियंत्रित मार्ग से भेजा जा रहा है। हम सतर्क हैं। 26 फरवरी का स्नान अभी बाकी है। इसके लिए हम सभी संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती करेंगे।'

Leave Your Comment

 

 

Top