WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली : श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद में सर्वे पर लगी रोक की अवधि बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर अप्रैल तक अंतरिम रोक बढ़ाई है। सुप्रीम कोर्ट अप्रैल के पहले हिस्से में अब इस मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही शाही ईदगाह के कोर्ट कमिश्नर के सर्वे के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक जारी रहेगी।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर 16 जनवरी को दिये गए फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट का कोर्ट कमिश्नर नियुक्ति को लेकर कहना था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मामले में सुनवाई की जाएगी पर कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर अंतरिम रोक जारी रहेगी।
Leave Your Comment