logo

37 साल के हुए किंग कोहली, परिवार के साथ करेंगे जन्मदिन सेलिब्रेट

King Kohli turns 37, will celebrate his birthday with his family

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। अपना 37वां जन्मदिन वह परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली जन्मे कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में उनकी तूती बोलती है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड विजेता बनी थी, उसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला और फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। देखते ही देखते वह चीकू से वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बन गए।

2008 में विराट कोहली ने किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

  • विराट कोहली ने 20 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।
  • जिसके बाद से लगभग 4 साल के अंदर ही वह वनडे टीम के अहम मेंबर बन गए।
  • वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • हालांकि 2012 में विराट कोहली ने खुद की फिटनेस पर काम करना शुरू किया और कुछ ही समय में वह दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर बनकर सामने आए।

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया नहीं जीत पाई ICC ट्रॉफी

  • विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कभी भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से कई मैचों में टीम को यादगार जीत दिलाई।
  • 2014 में टेस्ट टीम की कमान मिलने के बाद उन्होंने टीम को विदेशी सरजमीं पर भारत को जीतना सिखाया।
  • विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची।
  • ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को उसकी जमीं पर हराया।
  • विराट भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया जहां 40 में उन्होंने जीत हासिल की।

वनडे में विराट का रिकॉर्ड रहा है अद्भुत

  • विराट की बात करें तो वह टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं।
  • वनडे में विराट अब तक 305 मैचों की 293 पारियों में 57.71 के औसत से 14255 रन बना चुके हैं।
  • वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर का नाम है।
  • इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 51 शतक आए हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • इस दौरान वह 75 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं।

टेस्ट और टी-20 में विराट के आंकड़े

  • टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो वहां टेस्ट में विराट ने अपने करियर में कुल 123 मैच खेले और वहां उनके बल्ले से 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन आए।
  • इस दौरान वह 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे।
  • वहीं टी-20 में उन्होंने 125 मैचों में 48.69 के औसत से 4188 रन बना पाए थे।
  • इस फॉर्मेट में वह एक शतक और 38 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।
  • टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

Leave Your Comment

 

 

Top