logo

देव दीपावली पर 21 लाख दीयों, लेजर शो, और ग्रीन आतिशबाजी से जगमगाएगी काशी, 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद

Kashi will sparkle with 21 lakh lamps, laser show, and green fireworks on Dev Diwali, more than 10 lakh tourists expected

WRITER- SATVIK UPADHYAY


वाराणसी: विश्वप्रसिद्ध काशी की देव दीपावली को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बता दें कि इस बार देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में वाराणसी में घाटों की सफाई से लेकर तमाम अन्य कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने का काम वाराणसी प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। काशी विशेष रुप से देव दीपावली के दिन होने वाली गंगा आरती के लिए जानी जाती है । लेकिन पिछले कुछ सालों में देव दीपावली के दिन होने वाले लेजर शो, आतिषबाजी को लेकर भी काशी चर्चे में है। ऐसे में  देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम पर पर्यटन विभाग की ओर से लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा, जबकि चेतसिंह घाट पर लेजर शो की योजना बनाई गई है। पर्यटन विभाग ने इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं और टेंडर प्रक्रिया के बाद संबंधित एजेंसियों को कार्य सौंप दिया गया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी का अद्वितीय वैभव देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक यहां पहुंचेंगे।

21 लाख दीपों की रोशनी बिखरेगी काशी में

गंगा के तट से लेकर शहर की गलियों तक 21 लाख दीपों की रोशनी से काशी की गलियां, चौराहे और घरों की चौखट जगमगा उठेगी। बड़ी संख्या में लोग नावों और बजड़ों पर बैठकर इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेंगे। एक 30 लोगों की नाव की बुकिंग 3.60 लाख रुपये में और बजड़े की बुकिंग पांच लाख रुपये में हो चुकी है। गंगा किनारे के सभी होटल, नाव और क्रूज की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी है।

बजड़ा, नाव, क्रूज की भारी मांग

अस्सी घाट निवासी प्रदीप का बजड़ा पांच लाख रुपये में बुक हो चुका है। बजड़े और नावें इस बार पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई हैं, साथ ही क्रूज की भी भारी मांग है। एमवी राजमहल के प्रबंधक राज सिंह ने बताया कि सभी क्रूज की बुकिंग पहले ही फुल हो गई है।

10 लाख से अधिक पर्यटकों की काशी पहुंचने की उम्मीद- 

पर्यटन विभाग की उप निदेशक आर.के रावत ने बताया कि देव दीपावली के मौके पर दस लाख से अधिक पर्यटकों के काशी पहुंचने की उम्मीद है। विदेशी पर्यटक एक माह पहले से ही काशी आना शुरू कर चुके हैं और बड़ी संख्या में होटलों में बुकिंग करा ली गई है। इस मौके पर वाराणसी के कैंट स्टेशन, काशी रेलवे स्टेशन और मालवीय ब्रिज को भी रोशनी से सजाया जाएगा।

घाटों को झालरों और स्पाइरल लाइट से सजाएगा नगर निगम 

घाटों को झालरों से सजाने और स्पाइरल लाइट से पोल सजाने का काम भी नगर निगम की जिम्मेदारी है। इसके अलावा, मलेशियाई कलाकार गंगा उस पार रेत पर आतिशबाजी करेंगे, जो शिव स्तुति की धुन पर 15 मिनट तक ग्रीन पटाखों से आसमान को रंगीन करेंगे।

Leave Your Comment

 

 

Top