logo

काशी को दुल्हन की तरह सजाया , 17 से 19 अप्रैल तक होनी है G20 की बैठक

Kashi decorated like a bride, G20 meeting to be held from April 17 to 19

वाराणसी: देश के पुरातन शहर वारीणसी में इन दिनों काफी रौनक देखने को मिल रही है। वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल तक होने वाले G-20 सिखर सम्मेलन की मिटींग को देखते हुए राज्य सरकार और स्थानिय प्रशासन काफी तेजी से शहर को सजाने में लग गया है। बता दें कि वाराणसी अध्यात्म नगरी, विश्व का पुराना शहर के साथ साथ ही देश के तत्कालिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र भी है। ऐसे में योगी सरकार पूरी तरह से शहर को सजाने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जी-20 समिट की काशी में होने जा रही बैठक के पहले इस पुरातन नगरी की तस्वीर को बदलकर रख दिया है। शहर को एक नई दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। जो काफी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। काशी दुनिया के 20 दिग्गज देशों से आने वाले अतिथियों के स्वागत को तैयार हो रही है।

क्या क्या किया गया है इंतेजाम : 

  1. 1- खास फूलों से चौराहे, मेहमानों के आने-जाने के रास्तों को सजाने के साथ ही लैंड स्कैपिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया जा रहा है। 
  2. 2- वीआईपी रूट, नमो घाट, ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर, सारनाथ, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को खास थीम पर सजाया जा रहा है। 
  3. 3- प्रतिष्ठानों व अन्य जगहों पर जी-20 देशों के झंडे लगाए जा रहे है। 
  4. 4- लैंडस्केपिंग के माध्यम से जी-20 देशों की पहचान वाली विशेष चीजों को भी आकार दिया जाएगा। 
  5. 5- काशी के लोगों के लिए जगह जगह पर टोपियरी शेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। 

 

आपको बता दें कि नए आने वाले मेहमानों के लिए खासा इंतेजाम किये गए हैं । जिसमें जी-20 समिट में शामिल होने वाले मेहमान एयरपोर्ट से निकलते ही बनारस की खूबसूरती निहार पाएंगे।  शहर को फूलों से सजाने व लैंडस्केपिंग का काम कर रहे डीके डेकोरेट के ओनर दिनेश मौर्या ने बताया कि 6 से अधिक प्रदेशों के 50 से अधिक किस्म के फूल मंगाए गए हैं। जिसमें प्रमुख रुप से आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात, दिल्ली, आगरा व अन्य जगहों से सजावटी फूलों को मंगाया गया है। एयरपोर्ट के आस-पास  व अन्य खाली जगहों को लैंड स्केपिंग के माध्यम से खूबसूरत बनाया जा रहा जा रहा। संत अतुलानन्द चौराहे पर जी-20 का लोगो और ग्रीन डॉल्फिन की आकृति लोगो का मन मोह रही है। एयरपोर्ट से मेहमानों के रुकने और घूमने के स्थान और रास्तों को डेकोरेट किया जा रहा है। वरुणा ब्रिज पर वर्टिकल गार्डन बनाया गया है और उसके आस-पास की जगहों पर बारहसिंघा, जिराफ व पशु-पक्षियों की टोपिएरी बनाई गई है। जो शहर वासियों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है।  

 

Leave Your Comment

 

 

Top