logo

कर्नाटक विधानसभा चुनाव तारीख का ऐलान, 10 मई को चुनाव, 13 मई को नतीजे

Karnataka assembly election date announced, election on May 10, results on May 13

चुनाव आयोग ने बुधवार,29 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान कर दिया है। बता दें कि चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा 11:30  बजे होनी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बैठक के बाद कर्नाटक चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव एक चरण में होगा। जिसमें मतदान की तिथि आयोग द्वारा  10 मई को सुनिश्चित की गई है। साथ ही साथ आयोग ने यह भी बताया कि चुनाव के नतीजे 13 मई को यानी की चुनाव के तीन दिन के भीतर आएंगे। विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 20 अप्रैल होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार हमारा ज़ोर नए मतदाताओं को जोड़ने पर है। 

चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि के साथ यह भी कहा कि  80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से वोट कर सकेंगे।  किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसलिए इस प्रकार के फैसले लिए गए हैं। आयोग ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए यह भी कहा कि एक अप्रैल को जिन युवाओं की उम्र 18 साल को पार करेगी, वो भी कर्नाटक चुनावों में वोट डाल सकेंगे। इस बार कर्नाटक चुनाव में नौ लाख से ज़्यादा वोटर पहली बार वोट डालेंगे। 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल  58 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्र होंगे। जिससे निर्धारित समय के अंदर बिना किसी समस्या के सफलतापूर्वक चुनाव हो सके। आयोग ने बताया कि इस बार कर्नाटक चुनाव में 1320 मतदान केंद्रों की ज़िम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी। जो एक प्रकार से महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करेगी। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top