logo

मेरठ में नीरज चोपड़ा के स्टेच्यू से भाला चोरी, पुलिस ने चोरी की घटना को बताया अफवाह

Javelin stolen from Neeraj Chopra's statue in Meerut, police termed the incident of theft as a rumour

Writer- सात्विक उपाध्याय 

नई दिल्ली: बुधवार, 6 सितंबर को मेरठ में स्पोर्ट्स सिटी चौराहे पर लगी विश्व विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा की मूर्ति से भाला चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। बता दें कि गोल्डन कलर का ये स्टेचू भाला फेंकने वाले पोज में बनवाया गया है। सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के दौरान ये स्टेचू बनवाई गई थी। इसी बीच खबर फ़ैल गई कि स्टेचू में जो भाला लगाया गया था, वो चोरी हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से खबर फैली और लोग वहाँ जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

 

मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में हापुड अड्डा के नवीनीकरण के बाद स्पोर्ट्स सिटी चौराहे का नाम रखा गया है, जहां ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की भाला पकड़े हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। सोमवार देर रात किसी चोर ने प्रतिमा से भाला चुरा लिया। मंगलवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। 

 

Top