logo

ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा किया निलंबित, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

Iran suspends visa exemption facility for ordinary Indian passport holders, decision taken due to security reasons

नई दिल्ली: भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए ईरान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार की देर रात इस बात की जानकारी दी गई कि आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा को ईरान द्वारा निलंबित कर दिया है। यानी की अब किसी भी भारतीय पासपोर्ट के व्यक्ति को ईरान में किसी भी प्रकार की कोई भी वीजा संबंधी छुट नहीं मिलेगी।  आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा 22 नवंबर से निलंबित कर दी जाएगी। ईरान द्वारा लिए गए इस फैसले के पीछे की वजह भी सामने आई है। इस फैसले के पीछे के वजह के बारे में विदेश मंत्रालय ने बताया कि रोजगार के झूठे वादे या अन्य देशों में पारगमन का आश्वासन देकर भारतीयों को बहकाकर ईरान ले जाने की कई घटनाओं को देखते हुए ये फैसला किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई घटनाएं सरकार को देखने को मिलीं, जिसमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के लिए झूठे वादे किए गए और बहकाकर ईरान ले जाया गया। साथ ही विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस सुविधा का गलत तरीके से इस्तेमाल ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है।

अब ईरान में प्रवेश कैसे मिलेगा?

अब ईरान में प्रवेश करने के लिए आम पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिकों को वीजा लेना जरूरी होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘लोगों को आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध वीजा छूट सुविधा का फायदा उठाकर ईरान की यात्रा पर ले जाया गया। ईरान पहुंचने पर, उनमें से कई लोगों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया।’’

विदेश मंत्रालय ने चेतावनी भी दी

विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि जो भी भारतीय ईरान जाने के इच्छुक हैं, वह अलर्ट मोड में रहें। अगर कोई एजेंट वीजा-मुक्त यात्रा या ईरान के रास्ते तीसरे देशों में आगे की यात्रा की पेशकश करे तो उनसे बचें।

गौरतलब है कि भारत से रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में लोग ईरान जाते हैं लेकिन कई बार ये लोग एजेंटों के जाल में फंस जाते हैं, जो चंद पैसों के लिए भारतीयों की जान खतरे में डाल देते हैं। एक बार भारत से बाहर निकलने के बाद लोग मजबूर हो जाते हैं और विदेशी लोग इसी मजबूरी का फायदा उठाते हैं। (

Leave Your Comment

 

 

Top