WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली, IPL 2024 : सोमवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम तमिलनाडु में खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले अपने पिछले 4 मैचों में चेन्नई की टीम को 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता की टीम ने अपने पिछले 3 मैंचों में से 3नों मैच में जीत दर्ज किया है। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली टीम चेन्नई अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
बात दें कि दोनों ही टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने उतरेंगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
किसका पलड़ा होगा भारी-
चेन्नई और कोलकाता के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों की कुल 28 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें चेन्नई का पलड़ा कोलकाता पर भारी रहा है। चेन्नई ने 18 मैच में बाजी मारी है। वहीं केकेआर को 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई। ऐसे में दोनों ही टीम पूराने रिकॉर्ड को देखते हुए एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी।
किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें-
बता दें कि शनिवार को चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एम एस धोनी के साथ दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना पर सभी की निगाहें होंगी। वही कोलकाता की टीम से सुनील नारायण, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल के साथ ही मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती पर सभी की निगाहें होंगी।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन :रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन : सुनील नारायण, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Leave Your Comment