विश्व के सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसके लिए आईपीएल में इस बार भी कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस बार का आईपीएल पूरी तरह से भारतीय पिच पर होगा, साथ ही हर टीम के घरेलू पिच पर भी मैच होगा। ऐसा एक बार फिर से कोविड महामारी के बाद वर्ष 2023 में होने जा रहा है। साथ ही इस बार के आईपीएल में दर्शकों को भी पूरी तरह से मैच देखने की इजाजत दी गई। बता दें की कुल 10 टीमें लीग में 14 मैच खेलेंगी। जिसके बाद शीर्ष की चार टीमें एलिमिनेटर के लिए चयनित होंगी। यह मुकाबल 31 मार्च को शुरु होगा और 28 मई तक चलेगा।

इस बार अभी की सबसे रोचक खबर यह है कि 31 मार्च को वर्ष 2023 के आईपीएल के 16वेें संस्करण का पहला मैंच गत चैंपियन गुजरात और चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई के साथ होना है। जो की गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। जो कि नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें सबसे रोचक खबर यह आ रही है कि पहले मैंच के लिए गुजरात के इस ग्राउंड के लिए सीट पहले ही फूल हो चुके हैं। यह ग्राउंड दूनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट का ग्राउंड है। इसकी क्षमता 1 लाख दर्शकों की है। जो कि मैच के एक हफ्ते पहले ही फूल हो चूकी है। ऐसे में इस बार का आईपीएल एक बार फिर से काफी रोमांचक होनेे का कयास लगाया जा रहा है। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमों के बीच 74 लीग मैंच होगें। जिसमें इस बार मु्ंबई, और चैन्नई की टीम पर फैंस की फिर से एक बार नजर रहेगी। क्योंकि पिछले साल आईपीएल की दोनों ही श्रेष्ठ टीमें एलिमिनेटर तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इस बार फिर से दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन मुंबई के लिए परेशानी का कारण उनके सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जसप्रीत बूमराह का ना होना साबित हो सकता है। लेकिन इस बार उनकी कमी पूरी करने के लिए इंगलैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर होंगे। साथ ही कैमरुन ग्रीन भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
Leave Your Comment