नई दिल्ली:भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता से तो सभी परिचित हैं क्रिकेट भारत के लिए महज एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है। भारतीय पुरुष टीम के साथ अब भारतीय महिला टीम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ICC ने महिला टी20 रैंकिंग जारी की है. इस टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलावा बरकरार है. वो एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टॉप 5 बल्लेबाजों में जगह बनाई है. इसके अलावा महिला एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है.
टी20 बैटिंग रैंकिंग में स्मृति मंधाना
बल्लेबाजों की सूची में स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. शेफाली वर्मा ने 4 स्थान की छलांग लागई है और इसी के साथ वो भी हरमनप्रीत के बराबर अंक लेकर 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. इन दोनों के 618 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और दोनों ही संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर बनी हुई हैं. बल्लेबाजों की सूची में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स 19वें और ऋचा घोष 24वें स्थान पर हैं. टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 769 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई हैं.
Major gains for Asia Cup 2024 performers in the latest ICC Women's Player Rankings ????https://t.co/24OtFm2KU0
— ICC (@ICC) July 23, 2024
दीप्ति और रेणुका का गेंदबाजी में धमाल
गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर 778 रेटिंग अंकों के सात मौजूद हैं. रेणुका सिंह ने भी टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाई है. रेणुका 692 रेटिंग अकों के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है. इन दोनों के बाद राधा यादव 20वें नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर मौजूद हैं.
Leave Your Comment