logo

भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Indian star player Virat Kohli said goodbye to Test cricket, gave information through a post on Instagram

नई दिल्लीक्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब 12 मई, सोमवार को भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने यह बड़ा ऐलान किया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए टेस्ट से संन्यास की जानकारी दी। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है। इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है। बता दें कि विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए उन्हें 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहें तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट उन्हें किस सफर पर ले जाएगा। इसने उनकी परीक्षा ली, उन्हें आकार दिया और उन्हें ऐसे सबक सिखाए जिन्हें वह जीवन भर साथ रखेंगे।

उन्होंने आगे लिखा- सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। इस प्रारूप से दूर होना आसान नहीं है, लेकिन यह सही समय है। उन्होंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।

उन्होंने कहा कि खेल के मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने उन्हें इस दौरान देखा, उन सभी का आभारी हूं। वह हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखेंगे। #269, साइनिंग ऑफ। 

भारत के लिए खेले 100 से ज्यादा टेस्ट

विराट कोहली ने जून 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और 14 साल तक टीम इंडिया के लिए अहम बल्लेबाज बने रहे। इस दौरान उन्होंने 129 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 शतक लगाने का बड़ा कारनामा किया। नाबाद 254 उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर है।  विराट कोहली T20I से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। विराट अब रोहित के साथ सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। दोनों की कोशिश साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने की होगी। 

Leave Your Comment

 

 

Top