नई दिल्ली: भारत में आज यानी 8 अक्तूबर को वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है, ताकि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलों और उसके पायलटों को सम्मानित किया जा सके। इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर वायुसेना विभिन्न कार्यक्रम कर जश्न मना रही है। बता दें कि वायु सेना दिवस के मौके पर चेन्नई के मरीना बीच पर विशेष एयर शो का आयोजन भी वायुसेना की तरफ से किया गया है। जिसमें सूर्यकिरण, रफाल, सारंग के साथ ही वायुसेना की अन्य टुकड़ियों का प्रदर्शन किया गया। इस विशेष मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना के जवानों को बधाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे बहादुर वायु योद्धाओं को वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारी वायु सेना उनके साहस और व्यावसायिकता के लिए प्रशंसित है। हमारे राष्ट्र की रक्षा में उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय है।
Air Force Day greetings to our brave air warriors. Our Air Force is admired for their courage and professionalism. Their role in protecting our nation is extremely commendable. pic.twitter.com/Qsb8URzmmT
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
चेन्नई में जवान हुआ बेहोश
वहीं, मंगलवार को जब चेन्नई के तांबरम वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना अपनी 92वीं वर्षगांठ का जश्न मना रही थी, तभी वहां वायु सेना का एक जवान बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल चिकित्सा के लिए ले जाया गया।
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है भारत की
भारतीय वायु सेना (IAF) अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। इसकी आधिकारिक स्थापना 8 अक्तूबर, 1932 को हुई थी। तब से यह दिन पूरे देश में वायुसेना के ठिकानों पर एयर शो और परेड के साथ मनाया जाता है, जिसमें वायुसेना के कैडेट शामिल होते हैं। क्योंकि भारतीय वायुसेना (IAF) की मुख्य जिम्मेदारी भारतीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ किसी भी टकराव के दौरान हवाई युद्ध करना है।
Leave Your Comment