logo

पांच टी20 मैचों के लिए भारत और ऑस्टेलिया ने की टीम की घोषणा, कई दिग्गज खिलाड़ीयों को दी गई राहत

India and Australia announced teams for five T20 matches, relief given to many veteran players

WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली:
एकदिवसीय विश्वकप के बाद गुरुवार 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रैलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि 19 नवंबर को विश्वकप फाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला कंगारु टीम के साथ हुआ था। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में 23 नवंबर से शुरु हो रहे मुकाबले को लेकर दोनों ही टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दोनों ही टीम की तरफ से विश्वकप में शामिल कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस बीच 23 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की कमान टी20 फार्मेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दी गई है। मंगलवार को बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा की। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय दल- 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार ।

सीरीज के लिए कंगारु टीम- 
मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी , ट्रैविस हैड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शार्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टीम डेविड, जॉश इंग्लिस, जेसन बेहरनड्राफ, ऐडम जैंपा, तनवीर सांघा। 

किन-किन खिलाड़ीयों को मिली राहत- 
भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, गिल, श्रेयस अय्यर ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सिराज, अश्वीन, जडेजा के साथ ही कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। 
तो वहीं कंगारु टीम के कप्तान पैट कमिंस, डेविड वार्नर, मिसेल मार्श, स्टार्क के साथ ही हेजलवुड को भी आराम दिया गया है।

कहां होंगे पांचों मैच- 
23 नवंबर- विशाखापट्टनम- शाम 7 बजे
26 नवंबर-तिरुवंतपुरम- शाम 7 बजे
28 नवंबर - गुवाहटी- शाम 7 बजे
1 दिसंबर- रायपुर- शाम 7 बजे
3 दिसंबर - हैदराबाद- शाम 7 बजे 

Leave Your Comment

 

 

Top