logo

IND VS SA TEST MATCH UPDATE: गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल

IND VS SA TEST MATCH UPDATE: Indian captain Shubman Gill retired hurt due to neck strain

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इस मैच के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल जब बल्लेबाजी करने उतरे तो अपनी पारी की सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद अचानक वह वापस रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। गिल को जब पवेलियन वापस जा रहे थे तो वह अपनी गर्दन में खिंचाव की समस्या से काफी दर्द में देखे गए।  

बल्लेबाजी करने आने के तुरंत बाद हुआ खिंचाव- 

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 75 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गिल ने अफ्रीकी गेंदबाज साइमन हार्मर की पहली गेंद खेली जिसे उन्होंने आसानी से ऑफ साइड की तरफ खेल दिया। इसके बाद दूसरी गेंद उन्होंने काफी सुरक्षात्मक तरीके से खेला। अपनी पारी की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ स्वीप शॉट खेलने के साथ बाउंड्री लगाई और अपना खाता भी खोला। इसी शॉट के ठीक बाद गिल गर्दन में अचानक दर्द के चलते काफी तकलीफ में देखे गए, जिसके बाद तुरंत फीजियो मैदान पर आया और फिर कप्तान गिल ने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला लिया।

 

दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने गंवा दिए तीन विकेट

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 37 रन बनाने के साथ एक विकेट गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी, लेकिन पहले सेशन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 4 विकेट 138 रनों के स्कोर तक गंवा दिए थे। इसमें केएल राहुल जहां 39 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं नंबर-3 की पोजीशन पर पहली बार खेल रहे वाशिंगटन सुंदर 29 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। लंच से ठीक पहले प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे ऋषभ पंत 27 के निजी स्कोर पर कॉर्बिन बॉश का शिकार बने।

Leave Your Comment

 

 

Top