logo

बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाकुंभ के लिए जारी हुई नई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानिये क्या है खास बातें

In view of the increasing crowd, a new traffic advisory has been issued for Maha Kumbh, know what are the special things

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच यहां बढ़ती भीड़ को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान अगर आप महाकुंभ में स्नान के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जान लीजिए।

जौनपुर-प्रयागराज मार्ग से आने पर

  • अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना पड़ेगा। यहां चीनी मिल पार्किंग झुंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

वाराणसी-प्रयागराज मार्ग से आने पर

  • अगर आप वाराणसी से प्रयागराज आ रहे हैं तो मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क कर सकते हैं। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग से आने पर 

  • अगर आप मिर्जापुर मार्ग से प्रयागराज आ रहे हैं तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे।
  • कानपुर-प्रयागराज मार्ग से आने पर

  • कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे।

प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रयागराज मार्ग से आने पर

  • प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालु बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कर सकते हैं। यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से श्रद्धालु संगम तट तक जा सकेंगे।

कौशाम्बी-प्रयागराज मार्ग से आने पर

  • कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं अपने वाहनों की पार्किंग नेहरु पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में कर सकते हैं।

नगर क्षेत्र के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • काली-2 पार्किंग- ओल्ड जीटी रोड से अलोपी देवी मंदिर के बगल से बांघबरी रोड होते हुए मेला के अस्थाई थाना अलोपी देवी मंदिर के पास स्थित काली-2 पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
  • नागवासुकि पार्किंग (बक्शी बांध पार्किंग)- बालसन चौराहे से हाशिमपुर पुल से होते हुए नागवासुकि रैंप से नीचे इस पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
  • बघाड़ा पार्किंग- वालसन चौराहे से श्रद्धालु हाशिमपुर पुल से बक्शी बांध उतरकर पानी की टंकी के बगल से नीचे उतरकर इस पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
  • ईसीसी डिग्री कॉलेज पार्किंग और जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज पार्किंग- पुराने शहर से यमुना बैंक रोड से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को इस पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
  • आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग- मम्फोर्डगंज से आने वाले श्रद्धालु मजार चौराहे से आईईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से पार कर इस पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पार्किंग- एमजी रोड से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • गंगेश्वर महादेव पार्किंग- तेलियरगंज, शिवकुटी और गोविन्दपुर से आने वाले श्रद्धालु अप्ट्रान चौराहा होते हुए गंगेश्वर मंदिर के बगल में स्थित इस पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हास्टल ग्राउंड पार्किंग- अशोक नगर और कटरा से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन इस पार्किंग में पार्क कर सकते हैं।
  • प्लाट नंबर-17 पार्किंग- जीटी जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा तथा बांगड़ चौराहे से होकर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को इस पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

Leave Your Comment

 

 

Top