logo

ICC ने जारी की खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग, यशस्वी जायसवाल को भयंकर नुकसान, पंत ने मारी छलांग

ICC released the Test rankings of players, Yashasvi Jaiswal suffered a huge loss, Pant made a leap

नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार भी काफी ज्यादा उलटफेर और बदलाव नजर आ रहे हैं। इस बीच जो रूट की नंबर एक की कुर्सी बरकरार है। यशस्वी जायसवाल को इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं ऋषभ पंत ने एक स्थान की छलांग मारी है। शुभमन गिल को इस बार ज्यादा फायदा नहीं मिला है।

जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी की ओर से 23 जुलाई तक की अपडेट की गई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 904 की रेटिंग के साथ नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड केन विलियमसन दूसरे नंबर पर आते हैं। फिलहाल उनकी रेटिंग 867 की है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 834 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। स्टीव स्मिथ की रेटिंग 816 की है और वे नंबर चार पर हैं। 

ऋषभ पंत को एक स्थान का हुआ फायदा

साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा ने पिछले दिनों कोई मैच तो नहीं खेला है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 790 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वे 781 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर चले गए हैं। भारत के ऋषभ पंत ने एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 776 की रेटिंग के साथर नंबर 7 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। 

यशस्वी जायसवाल को एक सथ तीन स्थानों का नुकसान

इस बीच भारत के यशस्वी जायसवाल को काफी नुकसान हुआ है। वे अब तीन स्थान के नुकसान के साथ सीधे नंबर 8 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 769 की है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल नंबर 9 पर बरकरार हैं। उनकी रेटिंग 754 की है। इस बीच चौथे टेस्ट में कमाल की पारी खेलने वाले बेन डकेट को पांच स्थानों का फायदा हुआ है, वे 743 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। उनके लिए टॉप 10 में एंट्री करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। 

Leave Your Comment

 

 

Top