logo

गृहमंत्री अमित शाह और CM योगी ने संगम में लगाई डुबकी, स्नान का वीडियो आया सामने

Home Minister Amit Shah and CM Yogi took a dip in Sangam, video of the bath surfaced

Kumbh Mela 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार, 27 जनवरी की दोपहर महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे। अमित शाह, सीएम योगी और स्वामी रामदेव के स्नान के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें वह संगम पर स्नान करते हुए दिख रहे हैं।

अब तक कितने लोगों ने किया स्नान 

27 जनवरी को खबर लिखे जाने तक 60.19 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया। वहीं महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 26 जनवरी तक 13.21 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अमित शाह के संगम स्नान से पहले भी सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया था।

इस दौरान स्नान से पहले सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक भी की थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। इन फैसलों में तीन जिलों (बागपत, कासगंज और हाथरस) के लिए नए मेडिकल कॉलेज खोलना, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी करना, युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट देने की बात, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात, चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात, नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाने की बात और महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज की बात भी शामिल है।

Leave Your Comment

 

 

Top