logo

देहरादून में भारी बारिश का कहर, नेशनल हाइवे पर बना पुल टूटकर बहा

Heavy rain wreaks havoc in Dehradun, bridge on National Highway collapses and gets washed away

नई दिल्ली: उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। मंगलवार तड़के एक पुल का हिस्सा टूटकर बह गया। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित एक पुल का हिस्सा टूटकर बह गया। यह घटना फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास हुई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।

वहीं, देहरादून में पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में बादल फटने से नदियां और जलधाराए उफान पर आ गईं, जिससे दुकानें बह गईं और कई लोग लापता हो गए। इसके अलावा, देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है।  मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था, जिससे पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया। 

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, "देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता एवं मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।" 

 

Leave Your Comment

 

 

Top