logo

30 नवम्बर, गुरूवार की सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरों के हेडलाइंस 

Headlines of big news from the country and states on Thursday morning, 30 November

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: 30 नवम्बर, गुरूवार की सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरों के हेडलाइंस- 


1- तेलंगाना चुनाव: KCR मांगे जीत की हैट्रिक, कांग्रेस को खत्म करना वनवास और बीजेपी लेकर बैठी विस्तार की उम्मीद, 119 सीटों पर आज पड़ेगा जनता का वोट


2- भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत, महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ, आज PM मोदी देंगे बड़ी सौगात


3- PM मोदी आज दो दिन के दौरे पर दुबई जाएंगे, COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होंगे; बैठक का एजेंडा- कार्बन एमिशन कम करना


4- RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- बदल गई है देश की स्थिति, अब सिर उठाकर जाते हैं विदेश; पहले नहीं था ऐसा


5- खरगे पर भरोसा है, कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य... सोनिया गांधी ने कही बड़ी बात


6- संसद के शीतकालीन सत्र में 18 बिल पेश करेगी सरकार, इनमें आपराधिक कानून बदलने के तीन बिल शामिल


7- मतदान खत्म होते ही शाम 5 बजे से  देखें सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का विभिन्न चेंनलो पर एग्जिट पोल,


8- अशोक गहलोत ने कहा, " हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जीतेंगे और तेलंगाना में भी जीत सकते हैं, मैं कल तेलंगाना गया था वहां बहुत शानदार मौहाल है, पूरे देश में माहौल बदल रहा है और पीएम मोदी के नैरेटिव फेल हो रहे हैं


9- बीजेपी-कांग्रेस की अपने जिताऊ बागियों पर नजर,राजस्थान नतीजों से पहले मनाने का काम शुरू; 12 से ज्यादा बागी पहुंच सकते हैं विधानसभा


 10- बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन अगस्त 2026 में तैयार होगा, यह गुजरात में बिलिमोरा-सूरत के बीच बन रहा, 251 किलोमीटर तक पिलर खड़े किए


11- ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट के लिए क्या ASI को मिलेगी 3 हफ्ते की मोहलत? आज कोर्ट में सुनवाई


12- सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार कीमतें 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक लेवल पर


13- 1 दिसंबर को भारत का मुकाबला कंगारु टीम के साथ रायपुर में खेला जाएगा,श्रृंखला में भारत 2-1 से है आगे। 


14- पीएम मोदी आज देश के 51 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, रोजगार मेले में लोगों को करेंगे संबोधित 


15- Telangana Voting Live: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक पड़े 20.64 प्रतिशत वोट 


 

Leave Your Comment

 

 

Top