logo

गुरुवार, 30 नवंबर के शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरों के हेडलाइन्स 

Headlines of big news from the country and states of the evening of Thursday, 30 November

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: गुरुवार, 30 नवंबर के शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरों के हेडलाइन्स 


1- पीएम मोदी ने 'जन औषधि केंद्रों' की संख्या बढ़ाने के लिए लॉन्च किया प्रोग्राम, कहा-अच्छी दवाई-सस्ती दवाई, सबसे बड़ी सेवा


2-  हम सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं', पीएम मोदी बोले- गरीब, किसान और युवा मेरे लिए सबसे बड़ी जाति


3- 'आपको योजनाओं का फायदा मिला, अब मुझे आशीर्वाद दोगे ना', विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बोले PM मोदी


4-  मोदी बोले- पहले की सरकारें खुद को माई-बाप समझती थीं, सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं, किसान, इनको मजबूत बनाकर भारत को विकसित बनाएंगे


5- देशभर में इन दिनों 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' चलाई जा रही है. इसके जरिए केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है।


6- आज शाम छ बजे से 5 राज्यों में किसकी सरकार और किसकी हार; खत्म होने जा रहा इंतजार, जारी होंगे एग्जिट पोल


7- तेलंगाना में एक बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान, कामारेड्डी में 45 मिनट तक रुकी वोटिंग


8- तेलंगाना सीएम केसीआर ने डाला वोट, कुछ बूथों पर भिड़े कांग्रेस-बीआरएस कार्यकर्ता, राज्य में जारी है शांतिपूर्वक मतदान


9- राजस्थान :बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के 7-8 दावेदार, इसलिए न वो बने बेहतर विपक्ष, न ही बना पाएंगे सरकार- कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा


10-,राजस्थान में सत्ता की चाबी किसकी पास होगी, इसका खुलासा तो 3 दिसंबर को होगा, बीजेपी कांग्रेस ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है, दोनों दलों की नजरें निर्दलीय और अन्य दलों पर है, सीएम गहलोत दिल्ली पहुँच चुके हैं, जबकि बीजेपी के रणनीतिकार पार्टी उम्मीदवारों से फीडबैक ले रहे हैं, सियासी जानकारों का कहना है कि हॉर्स ट्रेडिंग की तैयारी है, फिलहाल फोन मिलाए जा रहे हैं


11- सूरत केमिकल प्लांट में अब तक 7 की जलकर मौत, 24 घंटे बाद मिले कंकाल से पहचान, 8 की हालत नाजुक: रिसाव के बाद ब्लास्ट हुआ था


12- जम्मू-कश्मीर में स्नोफॉल, गुलमर्ग में -1 डिग्री तापमान, तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में स्कूल बंद; MP के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट


13- बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर


14- टाटा टेक का शेयर 140% ऊपर 1200 रुपए पर लिस्ट, इसका इश्यू प्राइस 500 रुपए था, गांधार ऑयल के शेयर ने भी दिया 76% मुनाफा


15- इजरायल-हमास के बीच गाजा में सीजफायर एक दिन और बढ़ा, अधिक बंधकों को मुक्त कराने के लिए बातचीत जारी।


 

Leave Your Comment

 

 

Top