नई दिल्ली : 25 दिसंबर, सोमवार की देश-राज्यों से जुड़े प्रमुख खबरों के हेडलाइंस एवं जानकारी
कोरोना के मामलों में हो रहा तेजी से इजाफा
देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 3742 दर्ज की गई । इनमें सबसे अधिक मामले केरल से हैं। केरल में बीते 24 घंटे में 128 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3000 तक पहुंच गई है। वहीं कर्नाटक में कुल एक्टिव मामले 271 हो गए हैं। यहां बीते 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं। WHO ने कहा कि आशंका है कि यह स्वरूप अन्य वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों के बीच कोविड-19 के मामलों में वृद्धि कर सकता है खासकर उन देशों में जहां सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है।
चुनाव जीत चुके कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड
भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है। इस संस्था में नए पदाधिकारियों ने तीन दिन पहले ही कमान संभाली थी। इसमें कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने गए संजय सिंह और उनके पैनल की जीत हुई थी। खेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद संजय के लिए फैसले भी रोक दिए गए हैं। खेल मंत्रालय ने सस्पेंशन का कारण बताते हुए कहा कि नई संस्था ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया। पहलवानों को तैयारी का समय दिए बिना चैंपियनशिप कराने का ऐलान किया था।
आतंकियों ने मस्जिद में पूर्व SSP की जान ली
जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित मस्जिद में रविवार को आतंकियों ने 72 वर्षीय रिटायर्ड SSP शफी मीर की तब गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अजान दे रहे थे। रिश्तेदार मुस्तफा ने पुलिस को बताया, भोर से पहले की नमाज के लिए लाउडस्पीकर से अजान दी जा रही थी, तभी वह बंद हो गई। शफी के आखिरी शब्द 'रहम' थे। रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें चार गोलियां मारी गई थीं। पुलिस ने कहा कि उन्हें 12 बोर के बंदूक से मारी गई। इससे रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। नैशनल कॉन्फ्रेंस, PDP, BJP आदि दलों ने घटना की निंदा की।
भारत की महिला टीम ने टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रचा है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के चौथे और आखिरी दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने जीत के लिए 75 रन दो विकेट में बना लिए। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीमों के बीच पांच टेस्ट सीरीज खेली गई थीं, जिसमें तीन ऑस्ट्रेलिया जीता और दो मैच ड्रॉ रहे थे।
DMK सांसद ने कहा, UP-बिहार के हिंदी वाले टॉयलेट साफ करते हैं
DMK सांसद दयानिधि मारन के एक विडियो से सियासी पारा चढ़ गया है। दयानिधि इसमें कह रहे हैं कि यूपी-बिहार के हिंदी बोलने वाले तमिलनाडु में सड़कें और टॉयलेट साफ करते हैं। तमिलनाडु के लोग अंग्रेजी सीखते हैं, जिन्हें IT में काम मिलता है। विडियो इसी साल मार्च का है। 'इंडिया' गठबंधन में DMK के साथ शामिल RJD के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि DMK को यह शोभा नहीं देता। उधर, BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 'I.N.D.I.A.' गठबंधन जाति, भाषा, धर्म पर बांट रहा है।
तेल लेकर भारत आ रहे जहाज़ पर लाल सागर में ड्रोन अटैक, क्रू के सभी 25 भारतीय मेंबर सुरक्षित
भारत आ रहे एक तेल टैंकर पर शनिवार रात लाल सागर में ड्रोन से अटैक हुआ। इस टैंकर पर चालक दल के सभी 25 सदस्य भारतीय हैं। भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि दक्षिणी लाल सागर में शनिवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने दो जहाजों पर ड्रोन से हमला किया, उसमें एक ‘M.V. साईं बाबा’ भी है, जिसमें भारतीय चालक दल सवार था। अमेरिका ने कहा कि तेल टैंकर भारत आ रहा था और इस पर भारतीय झंडा था, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने साफ किया कि इस पर भारत नहीं, गैबन का झंडा था।
नौसेना में कल से INS इम्फाल भी
ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस वॉरशिप INS इम्फाल मंगलवार को नौसेना में शामिल हो जाएगा। इससे हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ेगी। यह पहला युद्धपोत है, जिसका नाम पूर्वोत्तर के किसी शहर पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मुंबई के नेवल डॉकयार्ड को इम्फाल की कमिशनिंग होगी। यह विशाखापट्टनम क्लास चार डिस्ट्रॉयर में से तीसरा डिस्ट्रॉयर है जो नेवी में शामिल होगा। यह एक समुद्री परंपरा और नेवी का रिवाज है कि नेवी के जहाजों का नाम प्रमुख शहरों, पर्वत शृंखलाओं, नदियों, तालाबों और द्वीपों के नाम पर रखा गया है।
कठुआ, उधमपुर में रुकेगी नई वंदेभारत
कटरा से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन 30 दिसंबर से शुरू होगी, जो उधमपुर और कठुआ में भी रुकेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को X पर कहा कि 2019 में दिल्ली से पहली वंदेभारत शुरू होने के बाद से ही इन दोनों जगहों पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग हो रही थी। केंद्रीय मंत्री ने ठहराव के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है और कहा है कि इससे यात्रियों को तो सुविधा होगी ही, क्षेत्र में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, चौथी बूस्टर डोज़ की ज़रूरत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि चौथी बूस्टर डोज जरूरी नहीं है। कोविड की निगरानी से जुड़ी संस्था INSACOG के चीफ डॉ. एन. के. अरोड़ा ने कहा कि लोग पैनिक न हों। WHO ने देशों से निगरानी बढ़ाने और लोगों से ऐहतियात बरतने को कहा है। कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के अभी तक देश में 22 मामले कंफर्म हो चुके हैं और यह आशंका जाहिर की जा रही है कि देश में कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन परिवार का यह नया वेरिएंट JN.1 जिम्मेदार हो सकता है। अब बड़े स्तर पर जीनोम जांच हो रही है और कुछ हफ्तों में यह साफ होगा कि नये वेरिएंट की कोविड केसों में बढ़ोतरी में कितनी भूमिका है।
फ्रांस में रोके गए 300 भारतीय आज हो सकते हैं 'आज़ाद'
मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस के अधिकारियों ने जिस विमान को रोक रखा है उसके 303 यात्री रविवार को हवाई अड्डे पर जज के सामने पेश हुए। फ्रेंच जूडिशल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ये सभी यात्री सोमवार से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इनके गंतव्य के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। चार फ्रेंच जजों ने रविवार को इनसे पूछताछ की। इस दौरान उनसे उनकी यात्रा का मकसद पूछा गया। यात्रियों में ज्यादा भारतीय हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ के लिए उड़ान भरने वाले विमान को ‘मानव तस्करी’ के संदेह में गुरुवार को मार्ने स्थित चालोन्स-वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था।
गाज़ा में इस्राइली हमला, 90 से ज्यादा फलस्तीनियों की गई जान
गाजा में दो घरों पर इस्राइल के हमले में एक परिवार के दर्जनों लोगों समेत 90 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए। बचावकर्मियों, अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में कोई जगह सुरक्षित नहीं है। इस्राइली हमले से लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से शनिवार को बात की और इसे निजी बातचीत करार दिया। नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में बाइडन ने कहा, ‘मैंने युद्ध विराम के लिए नहीं कहा।’
अमेरिकी सांसदों ने कहा, मंदिर में तोड़-फोड़ करने वालों को कटघरे में लाया जाना चाहिए
अमेरिका में तीन प्रमुख भारतीय अमेरिकी सांसदों सहित कई नेताओं ने कैलिफॉर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना की निंदा की। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले को नफरती अपराध मानकर जांच कर रही है। सांसद रो खन्ना ने कहा कि वह कैलिफॉर्निया के नेवार्क में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। स्वामीनारायण मंदिर खन्ना के चुनाव क्षेत्र में आता है। खन्ना ने कहा, ‘धार्मिक स्वतंत्रता अमेरिकी लोकतंत्र का मूल है , जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।’ सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने घटना को 'निंदनीय' करार दिया और कहा कि वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
अब खबरें काम की
1. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई भर्तियों में से कई की डेट डिसाइड कर दी गई है। ये एग्जाम जनवरी से जून के बीच होंगे। इसमें आरएएस-2023 का मेन्स एग्जाम व कॉलेज एजुकेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का एग्जाम मुख्य है। ये डेट्स आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी की गई है।
2. आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाय करना चाहते हैं, ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 है। नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक, एग्जाम 4 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा।
शेयर बाज़ार का हाल
हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।
खेल समाचार
IND vs SA: टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, अश्विन बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे मे इस बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को जीतने की भरसक कोशिश करेगी। अबतक दोनों टीमों के बीच (India vs South Africa Head to Head in Test) कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 15 मैच भारत की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 17 टेस्ट साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है। इसके अलावा 10 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं।
एक नज़र इतिहास में आज के दिन के बारे में
1876 में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म हुआ। 1924 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म। 1977 में हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन का निधन। 1926 में मशहूर हिंदी साहित्यकार धर्मवीर भारती का प्रयागराज में जन्म हुआ। गुनाहों का देवता और सूरज का सातवां घोड़ा उनकी सबसे चर्चित रचनाएं थीं।
Leave Your Comment