logo

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्कूल के पास मिलीं जिलेटिन की रॉड, जांच में जुटी बम डिस्पोजल टीम

Gelatin rods found near a school in Almora, Uttarakhand; bomb disposal team investigating

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। यहां जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास कुछ बच्चों को जंगल में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। बच्चों ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना थाना सल्ट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षित कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घटनास्थल से कुल 161 जिलेटिन रॉड बरामद की हैं, जिन्हें संदिग्ध सामग्री मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।  

जांच के लिए 4 टीमों का गठन

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि सल्ट थाना क्षेत्र के डबरा गांव में स्कूल के पास झाड़ियों में 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद अन्य टीमों को भी बुलाया गया। आस-पास के इलाके में भी तलाश की जा रही है। वहीं मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सामान्य तौर पर जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल सड़क निर्माण के दौरान चट्टान तोड़ने में करते हैं। फिर भी ये यहां पर कैसे आईं इसकी जांच के लिए चार टीमें बना दी गई हैं और जांच की जा रही है।

दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी जांच

बता दें कि दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए धमाके के बाद से देश भर में सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया गया है। ऐसे में अल्मोड़ा में स्कूल के पास मिली जिलेटिन की छड़ें किसी बड़ी घटना से भी जुड़ी हो सकती हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

Leave Your Comment

 

 

Top