नई दिल्लीः दिल्ली वालों के लिए एडवेंचर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इस वीकेंड यानी कि शनिवार, 29 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर के लोग हॉट-एयर बैलून की सवारी का मजा ले सकते हैं। यह हॉट एयर बैलून दिल्ली के बांसेरा पार्क (सराय काले खां के पास, यमुना के किनारे) लांच किया गया है। हॉट एयर बैलून से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया जोकि पूरी तरह से सफल रहा। ट्रायल के दौरान एलजी वीके सक्सेना ने खुद हॉट एयर बैलून की सवारी की।

शनिवार से आम जनता के लिए खुलेगा हॉट-एयर बैलून
एलजी वीके सक्सेना ने बताया कि दिल्ली के लोग हॉट-एयर बैलून का लुफ्त शनिवार (29 नवंबर) से उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले मैंने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि हम मनोरंजन के लिए नई चीजें लाते रहेंगे। हाल ही में कई पार्क और मनोरंजन की जगहें बनाई गई हैं, जिनमें हॉट-एयर बैलून की सुविधा भी शामिल है। इसके लिए मंगलवार को एक ट्रायल रन शुरू किया गया।
सक्सेना ने कहा कि मैंने राइड टेस्ट की। इससे मैं खुश और संतुष्ट हूं। सुरक्षा के नज़रिए से बैलून से चार रस्सियां बंधी हैं और हर रस्सी की कैपेसिटी सात टन है। आज हम ज़मीन से 120 फ़ीट की ऊंचाई पर गए। बाकी तीन जगहों पर पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद, ये राइड्स लोगों और विज़िटर्स को दिल्ली के नेचुरल लैंडस्केप, रिवरफ़्रंट और सिटीस्केप का एक अनोखा एरियल व्यू देंगी, जिससे शहर के टूरिज़्म पोटेंशियल में काफ़ी बढ़ोतरी होगी।
हॉट-एयर बैलून के लिए कितने रुपये का लगेगा टिकट
हॉट-एयर बैलून का लुफ्त लेने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 3000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एक बार में चार लोग बैलून में बैठ सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि ट्रिप्स 7 से 12 मिनट की होंगी और हर राइड में चार लोगों के बैठने की जगह होगी।
हॉट एयर बैलून के लिए टाइमिंग
हॉट एयर बैलून का लुफ्त 29 नवंबर से रोजाना सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लिया जा सकता है। अगर खराब मौसम होता है तो इसे स्थगित भी किया जा सकता है।
Leave Your Comment