WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: एकदिवसीय विश्कप खत्म होने के बाद 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का मुकाबला 23 नवंबर से विश्वकप विजेता ऑस्टेलियाई टीम के साथ होने जा रहा है। दोनों टीमें नए खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जोर आजमाइश करेंगी। दोनों टीमों में वनडे विश्व कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत करने का मौका होगा। बता दें कि इस बार कंगारु टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कमान विश्व टी20 के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथ में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत के युवा खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाना चाहेंगे। भारत की मौजूदा टीम में अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टी20 टीम में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले विश्व कप की टीम के लिए दावा मजबूत करना चाहेंगे। अगले साल जून के महीने में टी20 विश्व कप होना है। इस टूर्नामेंट के लिहाज से दोनों टीमों की तैयारी इसी सीरीज से शुरू होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आप ऑनलाइन जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। साथ ही टीवी पर मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं।

बता दें कि टी 20 में दोनों ही टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने कुल 15 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं कंगारु टीम ने 10 मैचों में भारत को हराया है। इस बीच दोनों ही टीमों के बीच 1 मैच का कोई भी नतीजा नहीं आया है।
Leave Your Comment