logo

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन की शिकायत पर दर्ज की गई FIR , जानिए पूरी खबर

FIR filed against Arvind Kejriwal on complaint of alleged violation of Public Property Act, know the full news

नई दिल्ली: पिछले कुछ महिनों से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव औऱ उसके परिणाम में मिली बुरी हार के बाद अब केजरीवाल और कुछ अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक FIR दर्ज की है। ये FIR सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन की शिकायत पर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन (Compliance) रिपोर्ट दाखिल की है और बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि ये पूरा मामला करीब 5 साल पुराना है। साल 2019 में द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाकर कथित तौर पर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और कोर्ट को इस बारे में सूचित भी कर दिया है।

18 अप्रैल को अगली सुनवाई

दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर दर्ज शिकायत पर दर्ज  एफआईआर के मामले में सुनवाई की तारीख भी सामने आ गई है। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को निर्धारित की गई है।

Leave Your Comment

 

 

Top