logo

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश के सामने इकोनॉमिक सर्वे करेंगी पेश

Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Economic Survey to the nation today

नई दिल्ली: 28 जनवरी बुधवार को बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बजट सेशन 2026 का गुरुवार, 29 जनवरी को दूसरा दिन है। ऐसे में लोकसभा में आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा, जिसमें सरकार के एक-एक पैसे का हिसाब दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आर्थिक सर्वेक्षण को सदन में पेश करेंगी। इसमें जीडीपी ग्रोथ, महंगाई, बैंक-एग्रीकल्चर समेत तमाम क्षेत्रों के प्रदर्शन और एक्सपोर्ट में बढ़ती ताकत का जिक्र हो सकता है।

जान लें कि इकोनॉमिक सर्वे हर साल बजट के आने से एक दिन पहले पेश किया जाता था, लेकिन इस बार यह 2 दिन पहले लोकसभा में पेश होने वाला है।


जानिए बजट सेशन से जुड़े अपडेट्स।---------------

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट भी होगी पेश

सदन में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की 13वीं रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। कार्यसूची के मुताबिक, यह रिपोर्ट किरेन रिजिजू और कोडिकुन्निल सुरेश की तरफ से पेश होगी। इसके अलावा, लोकसभा नियम 377 के तहत आने वाले मामलों पर भी विचार करेगी, जो संसद सदस्यों को सार्वजनिक महत्व के जरूरी मुद्दों को उठाने की इजाजत देता है।

AERA से संबंधित दस्तावेज भी सदन में होगा पेश

इसके अलावा, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AERA से संबंधित दस्तावेज सदन में पेश करेंगे। इसके साथ ही, साल 2024-25 के लिए AERA के कामकाज की समीक्षा करने वाला एक बयान भी लोकसभा में देंगे।

दो चरणों में होगा बजट सेशन

जान लें कि 28 जनवरी को शुरू हुआ बजट सेशन 2 चरणों पूरा होगा. सेशन का पहला चरण 13 फरवरी तक रहेगा. इसके बाद सत्र का दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी।

पहले दिन हुआ राष्ट्रपति का संबोधन

बजट सत्र के पहले दिन यानी बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित किया। उन्होंने वर्ष 2026 को विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण साल बताया। उन्होंने समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और विकसित भारत के लिए सरकार के दृष्टिकोण की रूपरेखा पेश की।

Leave Your Comment

 

 

Top