logo

फिल्मी-जगत

film industry

गोरी का साजन

प्रियंका चोपड़ा  और उनके पति निक जोनस काम के सिलसिले में भले ही एक-दूसरे से दूर हों, लेकिन एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। प्रियंका जब भी अपनी कोई स्टनिंग फोटोज शेयर करती हैं तो निक तुरंत एक प्यारा सा कमेंट कर सभी का ध्यान खींच लेते हैं। एक बार फिर निक के कमेंट की चर्चा हो रही है। निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के हालिया  लुक की तारीफ थोड़े हटके तरीके से की है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म वाराणसी के इवेंट में देसी अंदाज में शामिल हुई थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटोज शेयर की हैं जिसे देख न केवल फैंस बल्कि उनके पति भी अपना दिल हार बैठे हैं। फोटोज में उनका लुक थोड़ा नॉर्थ और थोड़ा साउथ इंडियन है। उन्होंने आइवरी कलर का लहंगा पहना है जिसे उन्होंने मांग टीका, हार, इयररिंग्स, कंगन, चूड़ी और कमरबंद से स्टाइल किया है। सॉफ्ट मेकअप, न्यूड लिप्स और आईज के साथ मैसी चोटी और हरे रंग की बिंदी प्रियंका चोपड़ा के लुक में चार-चांद लगा रही है। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। पति भी कमेंट बॉक्स में अपनी लेडी लव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। निक ने कमेंट किया है, “मुझे लगता है कि जब मैं कहता हूं, ओह माय गॉड तो यह मैं सभी की ओर से बोल रहा हूं।” यूजर्स इसपर अब भर भर कर कमेंट कर रहें हैं। 

 

बिहार का चुनाव और हीरोइन का नुक्सान

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भी राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन के पद से हाथ धो बैठी हैं। अक्षय कुमार के साथ ‘गरम मसाला’ में नजर आईं नीतू चंद्रा तब मुश्किलों में घिर गईं जब बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना वाले दिन वह टीवी चैनलों के साथ राजनीतिक बातें कर रही थीं और डिबेट में वह मोदी, नीतीश, डबल इंजन और जंगलराज की बातें करते हुए उनका वीडियो सामने आ गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव के ब्रांड एंबेस्डर पद से हटा दिया है। नीतू चंद्रा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा SVEEP आइकॉन चुनी गई थीं। वहीं चुनाव के नतीजों के दौरान नीतू चंद्रा टीवी डिबेट में खुलकर राजनीतिक मुद्दों, सरकार और राजनेताओं पर बात करती दिखीं। उन्होंने बातचीत के दौरान जंगलराज का दौर याद किया और अपनी बात रखी, जो चुनाव आयोग के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है। ऐसे में एक्ट्रेस को अब चुनाव आयोग ने स्वीप आईकॉन के पद से हटा दिया है। नीतू के साथ प्रकाश झा, चंदन रॉय और क्रांति प्रकाश को भी स्वीप आईकॉन बनाया गया था।

 

अदिति के नाम पर ठगी
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी  को आखिरी बार स्ट्रीमिंग सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में देखा गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बयान जारी किया और व्हाट्सऐप की फेक प्रोफाइल को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। अदिति ने बताया कि कोई उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके फेक अकाउंट बना रहा है और लोगों को ठग रहा है।



अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया, जिसमें उस धोखेबाज अकाउंट के बारे में जानकारी शामिल थी। इसी के साथ अदिति ने उस व्यक्ति का नंबर भी शेयर किया। 39 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “मैं कुछ लोगों द्वारा आज मेरे ध्यान में लाई गई एक बात को उजागर करना चाहती थी। कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है और फोटोग्राफरों को ‘फोटोशूट’ के बारे में मैसेज भेज रहा है।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘यह मैं नहीं हूं। मैं इस तरह से कॉन्टेक्ट नहीं करती, और मैं काम के लिए किसी निजी नंबर का इस्तेमाल नहीं करती। सब कुछ हमेशा मेरी टीम के जरिए होता है। कृपया सावधान रहें और उस नंबर से संपर्क न करें। अगर आपको कुछ भी अजीब लगे, तो मेरी टीम को बताएं। उन सभी का शुक्रिया जो मेरा साथ देते हैं और इतने प्रोटेक्टिव हैं।”

 

हुमा का बॉयफ्रेंड

हुमा कुरैशी अब ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपने ग्रे कैरेक्टर से लाइमलाइट लूट ली है। सीरीज में हुमा ने बड़ी दीदी नाम का चैलेंजिंग किरदार निभाया है। अब हुमा एक वायरल वीडियो को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और  एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। ये वीडियो सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के हालिया कॉन्सर्ट का है, जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचे थे।



हिमेश रेशमिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट से सामने आए वीडियो में हुमा कुरैशी, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, मुनव्वर फारुकी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित के साथ कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। सभी साथ मिलकर वाइब करते, वीडियो बनाते और फिर फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करते दिखे। बैकग्राउंड में हिमेश की भी आवाज आ रही है। इसी बीच रचित पीछे से हुमा के गले में हाथ डालते हैं और उन्हें किस भी करते हैं, लेकिन तभी अभिनेत्री की नजर कैमरे पर पड़ती है और वह रचित का हाथ अपने गले से हटवा देती हैं। सोशल मीडिया पर अब दोनों का ये वीडियो काफी चर्चा में हैं।

 

संकलन : नीलाभ कृष्ण

Leave Your Comment

 

 

Top