logo

पुष्पा 2 के रात्रि शो के दौरान लखनऊ के मॉल में हुई मारपीट, 6 की गिरफ्तारी

Fight broke out in Lucknow's mall during the night show of Pushpa 2, 6 arrested

नई दिल्ली: मंगलवार, 10 दिसंबर को लखनऊ के रिंग रोड स्थित एक सिनेमा हॉल में हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा-2 का शो के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। बता दें कि पुष्पा 2 के रात्रि शो के दौरान कुछ लोग हूटिंग करने लगे। जिसके बाद मौजूद लोगों में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। रिंग रोड स्थित विन मल्टीप्लेक्स में जमकर लात-घूंसे चले। इसकी वजह से सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गई। जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। 

केस दर्ज और 6 की गिरफ्तारी- 

घटना के बाद सिनेमा हाल के मैनेजर ने विकास नगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने बवाल कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्टीप्लेक्स के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

क्या था पूरा मामला- 

मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने शिकायत पुलिस को शिकायत में बताया कि सिनेमा हाल में पुष्पा-2 मूवी का शो चल रहा था। इसी दौरान दो गुट आपस में लड़ने लगे और मारपीट करने लगे। झगड़ा कर रहे पक्ष समझाने के बाद भी वहां से नहीं हटे और झगड़ा फसाद करने लगे। बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह से सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से हटाया और अपने थाने थाने ले गई। इसके बाद मूवी फिर से शुरू हुई। लेकिन इस मारपीट के दौरान कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। 

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तपथ पाल,  अरसलान और नूरूद्दीन के तौर पर की गई है। सभी लोग मजदूरी करते हैं। आरोपियों की पहचान 18 साल से 24 वर्ष है। इनमें से ज्यादा तर यूपी के अलग-अलग जिलों से आकर लखनऊ में मजदूरी कर रहे थे। सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

Leave Your Comment

 

 

Top