logo

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल

Encounter between security personnel and Naxalites on Bijapur-Sukma border of Chhattisgarh, 4 soldiers injured

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: मंगलवार की दोपहर छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बीच मुठभेड़ में कुल चार जवानों के घायल होने की सूचना आई है। स्थानिय पुलिस के मुताबिक लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और नक्‍सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुकमा के टेकलगुडेम गांव में आज ही एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। कैंप स्थापित करने के बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, कोबरा बटालियन और स्पेशल टास्क फोर्स इलाके में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान नक्‍सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में चार जवान घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें रायपुर के  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 बता दें कि सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ के दौरान एक जवान को गोली लगी है और तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है और इलाज के लिए उन्‍हें रायपुर भेजा जा रहा है। 

 

 

Leave Your Comment

 

 

Top