बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की कई रिलीज डेट बदली लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को फाइनली रिलीज डेट मिल गई और कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा खुद ही कर दी है। कंगना रनौत भी इसकी डेट के लिए बहुत परेशान रहीं लेकिन अब फैंस और मेकर्स सभी का इंतजार खत्म हो गया है।
'फेम एक्ट्रेस कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' के जरिए बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब मूवी 'इमरजेंसी' अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसमें फिल्म के दूसरे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। वहीं इसके साथ कंगना ने लिखा, '17 जनवरी 2025-देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। '
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दर्शाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है।
फिल्म इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी दिखाई देंगे।
कियारा की गईं ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर अपने फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस कर लेती हैं। अब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कियारा आडवाणी हाल ही में गोल्डन टूथब्रश फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसे लेकर ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है। व्हाइट टीशर्ट पहने एक्ट्रेस खुले बालों में नजर आ रही हैं. इस दौरान वे हाथ में गोल्डन ब्रश फ्लॉन्ट करती दिखीं। इसके साथ कैप्शन में कियारा ने लिखा- 'आप बिना कहे बताएं कि आप सिंधी हैं। 'वर्कफ्रंट पर कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थीं। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन बतौर लीड एक्टर दिखे थे। अब कियारा राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर में दिखाई देंगी। फाइनल एडिट के बाद फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कोकाकोला के रंग में दलजीत
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 15 नवंबर को हैदराबाद में एक कॉन्सर्ट के दौरान अपने फेमस गानों में कुछ बदलाव किए। इस लाइव परफॉर्मेंस में उन्होंने शराब के नाम की जगह कोका कोला का नाम डाला। यह कदम तेलंगाना के अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उठाया गया। नोटिस में गानों के लिरिक्स में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर को लेकर चर्चा में हैं। इस टूर के दौरान, तेलंगाना सरकार ने उन्हें और उनकी टीम को नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही हैदराबाद के होटल नोवोटेल को भी नोटिस भेजा गया। इस नोटिस के मुताबिक, दिलजीत को अपने लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने थे।

यह कदम 'वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड' और 'डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन' डिपार्टमेंट द्वारा उठाया गया था। ये डिपार्टमेंट गानों में शराब, हिंसा और नशे से जुड़े कंटेंट के खिलाफ थे। पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर पर हैं। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 10 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इस टूर को दिल-लूमिनाटी नाम दिया गया है। इससे पहले 26 अक्टूबर को दिल्ली में दिलजीत ने अपने टूर की शुरुआत की थी। दूसरा कॉन्सर्ट हैदराबाद में किया और अब अगला शो 17 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाला है।
शिल्पा पहुंची महाकाल के दरवाजे
धर्म नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। जहां एक और देश के अलग अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, मंत्री और क्रिकेटर बाबा महाकाल के मंदिर पहुंच रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सोमवार 18 नवंबर, 2024 को फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर सुधांशु पांडे महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान वह अपने-अपने पार्टनर के साथ नजर आए।

शिल्पा शेट्टी और सुधांशु पांडे महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चौखट पर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा के सामने मत्था टेका। यहां मंदिर के पुजारी ने बाबा को चढ़ा हुआ दुपट्टा शिल्पा शेट्टी को प्रसाद
स्वरूप पहनाया। इसके बाद वो नंदीहाल में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल के सामने बैठकर शिव आराधना की। इस दौरान वें भगवान महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। और बाबा महाकाल की आरती देखी। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने नन्दी के कानों में अपनी मनोकामना कही।मीडिया से चर्चा में शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'यहां आकर मन तृप्त हो गया है और यहां वहीं आ सकता है जिसे बाबा बुलाते हैं। 18 वर्ष बाद बाबा का बुलावा आया है। वे फिर से यहां आई है। यह ज्योतिर्लिंग है। यहां की शक्ति अद्भुत है। यहां पर आकर जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह निश्चित पूरी होती है। यहां की शक्ति व ऊर्जा महसूस करने लायक है यहां एक बार सबको आना चाहिए।' वहीं, सुधांशु पांडे का चेहरा देखने लायक रहा। वह एकदम रुंआसे से दिखाई दिए। हाथ जोड़े वह बैठे हुए थे। हर किसी की नजर उन पर ही अटकी थी।
नीलाभ कृष्ण
Leave Your Comment