नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव की नई तारीख को लेकर चुनाव आयेग की थोड़ी देर में बैठक होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग हरियाणा विधानसभा के लिए नई तारीख का ऐलान कर सकता है।
बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की मांग
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलेगी या नहीं। इसपर आज तस्वीर साफ हो सकती है। अब से कुछ ही देर में चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है। इसपर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली की मांग पर विचार किया जाएगा।
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को खत लिखकर चुनाव की तारीखों में बदलाव करने को कहा है। बडोली की इस चिट्टी पर हरियाणा की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा और लोक दल के अभय सिंह चौटाला ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलने को कहा है। इसी के बाद आज चुनाव आयोग की बैठक होने जा रही है।
ये खबर अपडेट हो रही है...
Leave Your Comment