logo

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों पर ED का शिकंजा,13 ठिकानों पर की छापेमारी

ED clamps down on Lawrence Bishnoi's close associates in money laundering case, raids 13 locations

WRITER- सात्विक उपाध्याय 

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल गैंगस्टरों पर एक्शन तेज कर दिया है। मंगलवार , 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने   गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक  लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों में से एक सुरेंद्र चीकू और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की छापेमारी राजस्थान और हरियाणा में 13 ठिकानों पर हुई है।  सुरेंद्र चीकू और उसके सहयोगियों  पर हरियाणा पुलिस ने अपहरण, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं। पुलिस की FIR पर संज्ञान लेते हुए एनआईए भी उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

क्या है मामला- 

बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने देश के कई जगहों पर लगातार छापेमारी की थी। लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों सुरेंद्र चीकू और अन्य पर खालिस्तानी संगठनों से सांठगांठ और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगने के बाद ईडी ने उसके खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। ईडी को पता चला है कि सुरेंद्र चीकू लॉरेंस बिश्नोई का अपराध से कमाया गया पैसा संभालता है, ये सारी कमाई माइनिंग, लिकर और टोल से होती है। ईडी अब यह पता लगाएगी कि गैंगस्टर किस तरह से मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और किस तरह से अवैध धन भारत से बाहर भेजा जा रहा है। देश भर में ईडी ने मनी लांड्रींग के साथ कई अन्य मामलों में कार्रवाई को तेज कर दिया है। 

Leave Your Comment

 

 

Top