logo

Donald Trump: 'भगवान मेरे साथ थे, हमले के बाद पहली बार जनता के सामने आए डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump in first speech after assassination attempt

नई दिल्ली-डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद आज 19 जुलाई को ट्रंप जनता के बीच आए और उन्होंने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करेंगे. ट्रंप ने 19  जुलाई को विस्कॉन्सिन के मिलवोकी में रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में हिस्सा लिया. ट्रंप ने आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी जमकर निशाना साथा. 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आज से चार महीने बाद हमें एक शानदार जीत मिलेगी." उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि वह पूरे अमेरिका के लिए राष्ट्रपति होंगे न कि सिर्फ आधे देश के लिए. नेशनल कंवेंशन में ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए  कहा कि चारों ओर खून बह रहा था कि, लेकिन कहीं न कहीं मुझे सुरक्षित महसूस हो रहा था, क्योंकि भगवान मेरे साथ थे. ट्रंप के ऊपर हमला करने वाले शख्स थॉमस मैथ्यूज क्रूक्स को सीक्रेट सर्विस ने मौके पर ही ढेर कर दिया था. 

ईश्वर की कृपा से मैं आपके सामने खड़ा: डोनाल्ड ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "अगर मैंने आखिरी पलों में अपना सिर नहीं हिलाया होता तो हत्यारे की गोली बिल्कुल सही निशाने पर लगी होती और मैं आज रात आप लोगों के साथ नहीं होता." उन्होंने कहा, "सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से ही मैं आपके सामने खड़ा हूं. कई लोग कहते हैं कि वह एक महत्वपूर्ण पल था. हमने इस हफ्ते के सम्मेलन में दैवीय हस्तक्षेप के बारे में सुना, जब स्पीकर्स ने गोलीबारी पर चर्चा की. मैं भी यहां इसी तरह के विषय पर चर्चा कर रहा हूं."

 

डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब विश्व के ऐसे सबसे सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व की मांग और अपेक्षा करने का समय आ गया है जो साहसिक, गतिशील, मजबूत और निडर हो। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अमेरिका एक नए स्वर्णिम युग की दहलीज पर है, लेकिन हमें इस युग को लाने के लिए साहसिक कार्य करने होंगे। हम हारेंगे नहीं।’’ उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में दुनिया में कोई नया युद्ध शुरू नहीं हुआ। 

Leave Your Comment

 

 

Top