logo

विकसित छत्तीसगढ़ का डिजिटल रजत महोत्सव

Digital Silver Jubilee of Developed Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य इस वर्ष अपने गौरव इतिहास के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद छत्तीसगढ़ अपने गठन की 25वीं वर्षगांठ 1 नवंबर को रजत जयंती के रूप में मनाएगा।  25 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा यह राज्य अब अपनी नयी पहचान “डिजिटल और विकसित छत्तीसगढ़” की ओर कदम बढ़ा चुका है। इस खास अवसर को राज्य सरकार ने सिर्फ एक औपचारिक उत्सव नहीं, बल्कि “गर्व और पहचान का पर्व” बनाने की तैयारी की है। इस बार राज्योत्सव 2025 पांच दिन तक भव्य रूप में मनाया जाएगा। राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं।  छत्तीसगढ़ राज्य ने वर्ष 2000 में अपने गठन और भारत का 26वां राज्य बनने के बाद से विकास, सांस्कृतिक समृद्धि और जनकल्याण की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। गठन के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की विकास यात्रा का आरंभ हुआ था।  हालांकि छत्तीसगढ़ की यात्रा अन्य राज्यों की तुलना में काफी उतार चढ़ाव से भरी रही। राज्य में बुनियादी सुविधाएं, समानता, शिक्षा, विकास, नक्सलवाद जैसी तमाम समस्याएं लगातार बनी रहीं और यही नहीं बल्कि यह जन-जन की व्यक्तिगत परेशानी बन गई। इससे उबरने के लिए पूर्ववर्ती राज्य सरकारों के द्वारा तमाम कोशिशें की गई पर वह सब विफल रहीं। परंतु जब छत्तीसगढ़ अपने 25वें वर्षगांठ की ओर बढ़ रहा है तब जाकर राज्य में विकास की लहर सी दौड़ पड़ी है और कारण है विष्णुदेव साय की वर्तमान डबल इंजन सरकार। राज्य में बीते 2 वर्षों में  महिलाओं, शिक्षा, युवाओं, किसानों के साथ ही नक्सलवाद को लेकर कई अहम फैसले लिए गए साथ ही विकास कार्य धरातल पर किए गए। राज्य में राज्योत्सव के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। राज्य सरकार इस आयोजन को “नई सोच, नया छत्तीसगढ़” थीम के साथ मना रही है। जिसके लिए राज्य सरकार की सबसे बड़ी पहल होगी कि देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय, जिसे राज्योत्सव के दौरान जनता के लिए खोला जाएगा।  यह संग्रहालय एक ऐसा संग्रहालय होगा जो कि आधुनिक तकनीक की मदद से आदिवासी जीवन, संस्कृति, वेशभूषा, नृत्य और परंपराओं को डिजिटल रूप में दिखाएगा।
 

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दौरान राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनेगा। जिसमें भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने रोमांचकारी करतबों से छत्तीसगढ़ और देशवासियों को गर्व, उत्साह और देशभक्ति की भावना से भर देगी। यह शो रजत जयंती समारोह का सबसे विशेष आकर्षण होगा। नवा रायपुर के आसमान में जब सूर्यकिरण टीम उड़ान भरेगी, तब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स पूरे दर्शक समुदाय को रोमांच और गर्व से भर देंगी। सूर्यकिरण टीम का यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह दिखाएगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से कैसे असंभव को संभव बनाया जा सकता है।

पीएम मोदी होंगे राज्योत्सव में शामिल

छत्तीसगढ़ राज्य के इस रजत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी  बच्चों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के कई जिलों के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए मकान सौंपेंगे। नया विधानसभा भवन और ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ‘शांति शिखर’ अकादमी का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।  खास बात यह है कि राज्य के संस्कृति विभाग और पर्यटन मंडल ने मिलकर इस बार राज्योत्सव को न सिर्फ प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित रखा है, बल्कि इसमें “डिजिटल छत्तीसगढ़” का विज़न भी जोड़ा गया है। पूरे परिसर में LED डिस्प्ले, VR ज़ोन और 3D इंटरैक्टिव अनुभव जैसे आधुनिक फीचर लगाए जाएंगे ताकि लोग छत्तीसगढ़ की कला और विकास यात्रा को नए अंदाज़ में देख सकें।
 

कौन सी चीजें होंगी खास

इस राज्योत्सव के दौरान राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता को दिखाने के लिए सांस्कृतिक संध्या के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इस राज्योत्सव के दौरान राज्य के प्रमुख स्थानों में से बस्तर, सरगुजा और रायगढ़ की लोक संस्कृति को मंच मिलेगा।

प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आने वाले युवा कलाकारों के लिए भी स्पेशल परफॉर्मेंस सेशन रखा गया है।

राज्य के कई जिलों से हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और महिला स्व-सहायता समूहों के स्टॉल भी लगेंगे, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि यह राज्योत्सव सिर्फ उत्सव न रहे, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक और तकनीकी प्रगति का प्रतीक भी बने। 






सात्विक उपाध्याय

Leave Your Comment

 

 

Top