logo

धुरंधर ने तोड़ा पुष्पा 2 का "महारिकॉर्ड"

Dhurandhar broke the

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' को हल्के में लेना किसी भी फिल्म निर्माता के लिए इस वक्त भारी पड़ सकता है, क्योंकि फिल्म के रिलीज के 33 दिनों बाद भी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई है।  फिल्म लगातार बाक्स आफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। इस फिल्म की तुलना इस वक्त या कहें कि साल 2025 में रिलीज हुई किसी भी फिल्म से करना बेहद छोटा होगा।  ये अलग बात है कि फिल्म धुरंधर ने दो कदम पीछे जरूर लिए थे, लेकिन इस साल की बॉलीवुड की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई। खास बात यह है कि फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है कि यह भारत की ऑल टाइम सबसे अधिक कमाई करने वाली टाप 5 फिल्मों की सूची में आ चूकी है।

बॉक्स ऑफिस पर 32वें दिन भले ही धुरंधर कछुआ बन गई थी, लेकिन 33वें दिन इस मूवी ने अपने नाम एक और कीर्तिमान स्थापित किया। जी हां फिल्म ने कमाई के मामले में बाजी मारकर पुष्पा 2 का भी खेल खत्म कर दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस छोड़ने से पहले साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 के 821 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड  को तोड़ दिया है। फिल्म की अब कुल कमाई 831.40 करोड़ रुपये हुई है।

अगर हम देखें तो रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना और आर माधवन सहित कई सितारों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'धुरंधर' है। पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां इस फिल्म ने 218 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं दूसरे हफ्ते में 'धुरंधर' के खाते में 261 करोड़ रुपए आए थे। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 115.70 करोड़ की हुई थी, वहीं पांचवें हफ्ते में 2 दिन के अंदर फिल्म ने 35 करोड़ कमा लिए थे। 

पुष्पा 2 से पहले ही धुरंधर ने विक्की कौशल की छावा (601करोड़), शाह रुख खान की जवान (586 करोड़), स्त्री 2, गदर 2, पठान, एनिमल, बाहुबली 2, केजीएफ, कांतारा चैप्टर 1 सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे।

पाकिस्तान का आतंकी नेटवर्क किस तरह से काम करता है, धुरंधर में इस बारे में ही दिखाया गया है। ये फिल्म छह गल्फ कंट्रीज में बैन की गई है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान में ही फिल्म का क्रेज साफ देखने को मिला। धुरंधर बॉक्स ऑफिस से हटने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

Leave Your Comment

 

 

Top